Bandit Shakuntala Trailer Out: Hyder Kazmi की फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला’ का ट्रेलर रिलीज, दिलचस्प है स्टोरी, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
Bandit Shakuntala Trailer Release: हैदर काजमी (Hyder Kazmi) की फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला’ (Bandit Shakuntala) का ट्रेलर मेकर्स ने आउट कर दिया है. ये फिल्म मशहूर निर्देशक हैदर काजमी के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है. इस फिल्म के जरिए बिहार के मधुबनी की सामूहिक दुष्कर्म की एक सच्ची स्टोरी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. देखिए ट्रेलर वीडियो…
हैदर काजमी (Hyder Kazmi) की फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला’ बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म बिहार के मधुबनी में महिलाओं के सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की एक सच्ची स्टोरी पर आधारित है, जिसे फिल्म मेकर्स बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग भी बिहार के कई क्षेत्रों में कई गई है. हैदर काजमी की फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला’ बिहार के मधुबनी कस्बे की स्टोरी है. फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Bandit Shakuntala ट्रेलर
View this post on Instagram
फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला’ एक ऐसी दुष्कर्म पीड़िता की स्टोरी है. जिसे रिश्तेदारों और सामाज के लोग मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. जिसके बाद वो महिला अन्याय का बदला लेने के लिए अपने हाथों से हथियार उठाती है. ये फिल्म बिहार की सबसे खूंखार महिला डकैत शकुंतला देवी की रियल लाइफ पर अधारित है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में शकुंतला देवी खुद मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं,
‘बैंडिट शकुंतला’ स्टार-कास्ट
इस फिल्म में पॉपुलर अभिनेता अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) के साथ ओमकार दास मानिकपुरी (Onkar Das Manikpuri), शकुंतला महतो (Shakuntala Mahato) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं. हैदर काजमी खी फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला’ यूपीजे फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनकर तैयार हुई है. वहीं इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने किया है और इसकी स्टोरी को शिवराम यादव ने लिखा है. बता दें, ये फिल्म इस साल अप्रैल में बॉक्स-ऑफ़िस पर रिलीज की जाएगी.