TV

Nitish Bhardwaj Interview: महाभारत के श्रीकृष्ण से उनकी बेटियां करती हैं नफरत, पिता के आंखो से छलका दर्द, नीतीश भारद्वाज ने कहा…

Nitish Bhardwaj Personal Life: टेलीविज़न के लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ (Mahabharat) में श्रीकृष्ण के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज अपनी एक्टिंग से आज दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की लाखों-करोड़ो दिलों पर राज करने वाले अभिनेता अपनी लाइफ कितनी तकलीफों से गुजर रहे हैं. जी हां, हाल ही में नीतीश भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात किए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी स्मिता पर कई गंभीर इल्जाम भी लगाए हैं और अपनी बेटियों के साथ उनका रिश्ता कैसे है उस पर उन्होंने खुलकर बात किए हैं.

नीतीश भारद्वाज
नीतीश भारद्वाज

महाभारत में श्रीकृष्ण के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों खूब चर्चाओं में बने हुए हैं. अभिनेता का पर्सनल लाइफ काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हाल ही एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान नीतीश भारद्वाज ने अपनी बेटियों को लेकर खुलकर बात किए हैं. उस दौरान एक्टर के आंखों में एक पिता का दर्द छलक है. उन्होेंने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताए की उनकी बेटियों उनसे बात तक नहीं करती है.

Nitish Bhardwaj ने कहा ये बात

टेलीविज़न एक्टर नीतीश भारद्वाज ने टाइम्स नाऊ के साथ दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी वाइफ पर कई सारे गांभीर इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने कहा की उनकी पत्नी सीवील सर्विस में होने का फायदा उठा रही हैं. नीतीश भारद्वाज ने अपनी बेटियों को लेकर कहा की वो कहा मुझे नहीं पता है. उन्होंने अपनी पत्नी स्मिता गेट पर झूठी बोलने का भी इल्जाम लगाए हैं. एक्टर ने कहा की वो मेरी बेटियों से झूठ बोलती हैं, मेरी बेटीयों को कहती हिं की उनका पिता उनसे प्यारनहीं करते हैं. मेरी बेटियां कहती हैं की उन्हें मुझे पापा कहने से घिन आती है. जब मैं अपनी बेटियों से मिलने के लिए तो वो काफी घबराई हुई थीं. पांच मिनट की मुलाकात के बाद ही वो चली गई.

नीतीश भारद्वाज और स्मिता गेट शादी

बता दें, नीतीश भारद्वाज और स्मिता ने 2009 में शादि के पवित्र बंधन में बंधे थें. लेकिन शादी के 10 साल बाद कपल ने तलाक लेने का फैसला किया और साल 2019 में नीतीश भारद्वाज और स्मिता ने तलाक कोट में अर्जी डाली थें. बता दें, स्मिता से पहले नीतीश भारद्वाज ने साल 1991 में मोनिषा पाटिल से शादी किए थें. और साल 2015 में दोनों का तलाक लेकर अलग हो गए थें.

नीतीश-स्मिता का अभी तक नहीं हुआ है तलाक

बेटी ने दिखाया बाहर का रास्ता ने इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी स्मिता गेट पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने तलाक को लेकर कहा की अगर मैं अभी स्मिता गेट से कहू की बच्चो की कस्टडी के साथ-साथ पैसे टनोनों रख लो तो अभी तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगी, लेकिन ऐसा होगा नहीं अपने बच्चों के लिए लड़ रहा हूं, मैं अपनी बेटियों का कस्टडी लेकर रहूंगा, मैं नहीं चाहता की मेरी बेटियां उनके जैसा बने. ऐसे कई गंभीर इल्जाम उन्होंने अपनी पत्नी पर लगाए हैं.

यह भी पढ़े:-Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: Kartik Aaryan ने शुरू की ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर फैंस दिया सरप्राइज…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *