Bollywood

Anupam Kher B’day Spl: कभी प्लेटफॉर्म पर गुजारे रात, 37 रुपये लेकर पहुंचा था मुंबई, आज 500 फिल्मों में कर चुके हैं काम, जानिए अनुपम खेर के बारे में सबकुछ…

Happy Birthday Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार अनुपम खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने करियर में उन्होंनेे एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है. लेकिन क्या आप जानते हैं की एक्टर ये सफर कितने संघर्ष से भरा हुआ था. अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना 69वां बर्थडे (Anupam Kher 69th Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बर्थडे के खास मौके पर आइए जानते हैं अनुपम खेर के संघर्ष भरी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प स्टोरी…

अनुपम खेर
अनुपम खेर

हिंदी सिनेमा दिग्‍गज कलाकार अनुपम खेर पिछले कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग के जलवा बिखेर रहे है. हिंदी सिनेमा में वो पर राज कर रहे हैं. अपनी एक्टिंग करियर अनुपम खेर 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

इन्होंने अपने करियर में कभी अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को अपना दिवाना बनाए हैं तो, कभी विलेन बनकर खूब सुर्खियां बटोरे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जेब में कुछ रुपये लेकर मुंबई के नगरी में कदम रखे थें. आगर नहीं तो आइए जानते हैं मुश्किल भरी लाइफ के बारे में…

Anupam Kher कभी प्लेटफॉर्म पर गुजारे थें कई रात

हिंदी सिनेमा दिग्‍गज अभिनेता अनुपम खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. हांलाकि, अभिनेता का सफर तय करना इतना आसान नहीं था. अनुपम खेर ने एक्टिंग के दुनिया में अपना पहचान बनाने के लिए काफी रिजेक्शन्स का सामना किए हैं. लेकिन कभी भी अनुपम खेर हार नहीं माने थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

बता दें, पिछले कई दशकों से फिल्म में अपना एक्टिंग जलवा बिखेरने वाले एक्टर जेब में मात्र 37 रुपये लेकर मुंबई शहर आए थें. उस वक्त उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लगभग तीन साल तक उन्हें किसी ने कोई काम नहीं दिया था. और पैसे खत्म हो जाने के कारण उन्हें कई रातें रेलवे स्टेशन गुजारनी पड़ी थी. अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को कभी हंसाए है.

तो कभी विलेन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किए हैं. अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था, आज वो अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनुपम खेर ने अपना एक्टिंग का जलवा बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना एक्टिंग का डंका बजा चुके हैं.

अनुपम खेर डेब्यू फिल्म

अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना कर, आज हिन्दी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बना चुके हैं. साल 1984 में आई फिल्म ‘सारांश’ (Saaransh) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किए थें और फिर कभी भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके एक्टर ने ‘कर्मा’ (Karma), ‘राम लखन’ (Ram Lakhan), ‘तेजाब’ (Tezaab), ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ (Roop Ki Rani Choron Ka Raja),

‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun..!), ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge), ‘विवाह’ (Vivah), ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ (Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain), ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ (M.S. Dhoni: The Untold Story) समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दिए हैं.

अनुपम खेर हॉलीवुड फिल्मों में भी किए हैं काम

अभिनेता अनुपम खेर ने हिन्दी सिनेमा में अपना एक जबरदस्त मुकाम हासिल किए हैं. उन्होंने अपनी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके है.

जी हां, अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग करियर में ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ (Bend It Like Beckham) ‘ ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज’ (The Mistress of Spices), ब्राइड एंड प्रिज्यूडाइस’ (Bride and Prejudice), ‘द अदर इंड ऑफ द लाइन’ (The Other End of the Line) जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

अनुपम खेर नेटवर्थ

अभिनेता अनुपम खेर हिन्दी सिनेमा के कई बड़े दिग्‍गज कलाकारों में से एक हैं. अनुपम खेर एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपये फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा अनुपम खेर कई कई ब्रांड्स का एड्स करके भी मोटी रकम चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम खेर की टोटल नेटवर्थ 450 करोड़ रुपए बताई जाती है.

उनका मुंबई में दो अलीशान बंगले हैं. उनका एक बंगला जुहू में स्थित है, तो वहीं बंगला दूसरा अंधेरी में स्थित है, रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता के इन दोनों घर की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादाकी बताई जाती है.

यह भी पढ़े:-Lootere Trailer Release: एक्शन अंदाज में जारी हुई Hansal Mehta की वेब-सीरीज ‘लुटेरे’ का ट्रेलर, जानिए कब और कहा होगी स्ट्रीम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *