Bollywood

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Video: बनियान-शॉट्स पहन अनोखे अंदाज में बारात लेकर पहुंचे Aamir Khan के दामाद नुपूर शिखरे…

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Photo: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच (Ira Khan And Nupur Shikhare Court Marriage) शादी की हैं. शादी में आमिर के दामाद नुपुर शिखरे बनियान और शॉट्स पहने अनोखे अंदाज में बारात लेकर पहुंचे. शादी के बाद कपल की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Ira Khan -Nupur Shikhare Wedding
Ira Khan -Nupur Shikhare Wedding

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी 2024 को क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं. शादी के बाद नुपुर शिखरे और आइरा खान की पहली झलक सामने आई है. शादी के दौरान नुपुर शिखरे और आइरा खान बेहद ही खुश नजर आए हैं. नुपुर शिखरे और आइरा खान के शादी के दौरान दोनों के परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं. शादी के बाद उनके तमाम चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है की, ये कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थें. आइरा खान और नुपुर शिखरे की कोर्ट मैरिज के दौरान कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कपल की शादी रजिस्टर करने के बाद पहली झलक सामने आई हैं. इन वीडियोज में आप देख सकते हैं कि कैसे नुपुर शिखरे अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे हैं. देखिए VIDEO

Ira Khan-Nupur Shikhare मैरिज का वीडियो वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान ने अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के संग 3 जनवरी 2024 को कोर्ट मैरिज कर शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं. निकाह के दौरान आइरा खान और नुपुर शिखरे की पहली झलक सामने आई, शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

वहीं ‘Instantbollywood’ ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो आयरा खान के बारात की है, जिसमें आमिर के दामाद सिर्फ बनियान और शॉट्स पहन अपनी बारात में दुल्हा बनकर खूब डांस करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं नुपुर ने बनियान ही शादी की रस्म भी पूरी की है. जो कि काफी अनोखा और कूल अंदाज लगा. नुपुर शिखरे अपनी दुल्हनिया आयरा खान को लेने बनियान और हाफ़-पैंट में पहुंचे . आमिर खान (Aami Khan daughter wedding) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने बुधवार को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर की हैं.

आइरा-नुपुर की शादी की तस्वीरें

आइरा खान और नुपुर शिखरे की कोर्ट मैरिज के दौरान कागजों पर साइन करते नजर आ रहे हैं. कपल के शादी के दौरान आमिर खान के परिवार के अलावा नुपुर शिखरे के लोग नजर आए हैं. आइरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की फोटोज (Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Photos) सामने आ चुकी है. इन तस्वीरों में कपल बेहद ही खुबसूरत लग रहे हैं. इन तस्वीरों में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. लोग कपल को शुभकामनाएँ दे रहे हैं. बता दें, ये कपल काफी समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी कर चुके हैं. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं हैं.

यह भी पढ़ें:Salman Khan The Bull: Trisha Krishnan की हाथ से छुटी फिल्म ‘द बुल’, सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *