Dream Girl ‘पूजा’ संग फ्लर्ट करते पकड़े गए Chunky Panday, भड़कीं अनन्या पांडे, Video Viral….
Chunky Panday Flirting With Dream Girl Pooja: बॉलीवुड एक्टर ‘अनन्या पांडे’ (Ananya Panday) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं. इस फिल्म के लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर ‘आयुष्मान खुराना’ (Ayushmann Khurrana) नजर आएंगे. लेकिन इस बीच ‘अनन्या पांडे’ (Ananya Panday) के पिता यानि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) एक लड़की के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आए हैं. इतना ही नहीं चंकी पांडे का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग के तरह फैल रहा है…

आखिर कौन हैं ‘पूजा’ जिसके दीवानगी में डुबे Chunky Panday
चलिए जानते हैं उस लड़की पूजा के बारे में दरअसल वो कोई और नहीं, बल्कि खुद फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) की ‘पूजा’ यानि ‘आयुष्मान खुराना’ (Ayushmann Khurrana) हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहा चंकी पांडे का यह वीडियो एक प्रमोशनल वीडियो है, जिसमें अभिनेता ड्रीम गर्ल 2 का प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं वीडियो के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट और फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है.
Chunky Panday ने शेयर किया वीडियो
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) की प्रोड्यूसर ‘एकता कपूर’ (Ekta Kapoor) और चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बॉलीवुड के अभिनेता ‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) पूजा संग फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में पूजा से बात करते हुए ‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) का चेहरा काफी चमक रहा हैं, और साथ ही की उनकी दिल की धड़कन बढ़ नजर आ रही हैं.
‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) बेटी ‘अनन्या पांडे’ (Ananya Panday) से छुप-छुपकर कर पूजा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में ‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) पूजा की तरह अनन्या को ज्यादा स्क्रीन टाइम न दिए जाने पर अपनी निराशा दिखाते नजर आते हैं.
आखिर क्यों मेकर्स पर भड़कीं अनन्या पांडे !
वहीं इस बीच एक्ट्रेस ‘अनन्या पांडे’ (Ananya Panday) वीडीयो में रिएक्ट करते हुए अपने पापा ‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) से फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ (Balaji Telefilms) को जल्द से जल्द फोन करने के लिए कहती हैं. इस फोन कॉल बाद ये किस्सा काफी मजेदार हो जाती है.
View this post on Instagram
जब ‘पूजा कॉल उठा ‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) से कहती है. ‘कैसे हो मेरे चंकी. इसके ‘चंकी पांडे’ बोलते हैं, ‘यंग, हैंडसम और वीकेंड पर फ्री’. वीडियो में ‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) पूजा के साथ काफी मजेदार तरीके से फ्लर्ट करते नजर आते हैं.
कब आएगा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर..
‘चंकी पांडे’ (Chunky Panday) के इस वीडियो के साथ ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) के ट्रेलर रिलीज करने की जानकारी भी दी गई है. ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर 1अगस्त, 2023 को रिलीज होगा. फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl2) 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बता दें कि बॉीते कुछ महीनों में फिल्म के कई प्रोमो वीडियोज़ सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- Kriti Sanon Trolled: सूजा चेहरा, धंसी आंखें…कृति सेनन को देख यूजर्स बोले- ‘हे भगवान! ये क्या हो गया…’
