Kriti Sanon Trolled: सूजा चेहरा, धंसी आंखें…कृति सेनन को देख यूजर्स बोले- ‘हे भगवान! ये क्या हो गया…’
Kriti Sanon Trolled For Ruining Face With Botox: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) पिछले दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई रही हैं. कृति सेनन एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, कृति सेनन (Kriti Sanon News) का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कृति का चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद ये खबर वायरल हो गई है कि कृति ने बोटॉक्स (Kriti Sanon Botox) करवाया है. इसे लेकर कृति सेनन को जमकर ट्रोल (Kriti Sanon Trolled) किया जा रहा है.
Kriti Sanon ने फैन्स के साथ किया था लाइव सेशन
दरअसल, हाल ही में कृति सेनन ने 27 जुलाई को अपना बर्थडे (Kriti Sanon Birthday) सेलिब्रेट किया है. अपने बर्थडे के मौके पर कृति सेनन सोशल मीडिया पर लाइव आई थी. इस दौऱान कृति ने फैन्स के साथ अपनी खुशियां शेयर करने के लिए लाइव सेशन रखा था. लेकिन, इस लाइव सेशन के दौरान सबसे ज्यादा उनके चेहरे ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.
कृति का चेहरा सूजा और आखें धसी आई नजर
इस वीडियो में कृति सेनन का पूरा चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा था. उनकी आंखें धंसी हुई और आईब्रो पहले से ज्यादा बड़ी और डार्क दिख रही थी. जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि कृति ने टैटो आईब्रो करवाया है. फिर क्या था कृति सेनन के वीडियो से ली गई कुछ तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
View this post on Instagram
Botox और फिलर कराने के लिए ट्रोल हुईं Kriti Sanon
कृति सेनन का ये नया लुक बहुत से फैन्स को रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि इसे देखने के बाद ये खबरें तेज हो गई हैं कि कृति ने फेस फिलर और बोटॉक्स करवाया है. इसे लेकऱ कृति सेनन को जमकर ट्रोल किय़ा जा रहा है. जहां एक यूजर कृति कि इन फोटोज को देखकर ये लिखता है कि ये सब फेस फिलर है न, क्यों कृति आखिर क्यों? वहीं एक दूसरा यूजर कृति को ट्रोल करते हुए लिखता है कि – हे भगवान ! कृति ये आपके चेहरे को क्या हो गया. पहले ज्यादा क्यूट लगती थीं, अब बेकार कर लिया पूरा चेहरा…
हालांकि कृति सेनन की ओर से इस पर अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई हैं. बता दें कि अपने बर्थ डे पर कृति सेनन ने अपना नया ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें:- Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: जानिए कैसी फिल्म है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’? पढ़ें फुल मूवी रिव्यू
Editor