Anant Ambani Pre Wedding: कॉकटेल पार्टी में बेहद ही खूबसूरत लगीं Neeta Ambani, पर्पल-ह्यूड साड़ी में लूट ली महफिल…
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलाइंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री- वडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है. बिते दिन कॉकटेल पार्टी रखी गई, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया आग के तरह वायरल हो रही है. वहीं मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी (Nita Ambani) का कॉकटेल पार्टी लुक सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस लुक में निता अंबानी ने कॉकटेल पार्टी एण्ड चार चांद लगा दी हैं. देखिए तस्वीर…
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की इन दिनों खूब सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर पल-पल फोटोज और वीडियोज सामने आ रही है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादि की फंक्शन भी शुरू हो गई है. बिते दिन कॉकटेल नाइट पार्टी रखी गई, इस पार्टी में अंबानी फैमिली के साथ कई बड़े उद्योगपति और बॉलीवुड के तमाम सितारें शामिल हुए, जिसकी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं इस पार्टी के नीता अंबानी की लुक ने महफिल ही ली लुट ली, देखिए तस्वीर…
Anant Ambani कॉकटेल पार्टी वीडियो
View this post on Instagram
इन दिनों भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर नीता अंबानी की एक तस्वीर आग के तरह वायरल हो रही है. इस तस्वीर में नीता अंबानी वेस्टर्न लुक में नजर आई हैं. ये तस्वीर नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी से पहले कॉकटेल नाइट पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में नीता अंबानी ने पर्पल कलर का ह्यूड साड़ी में नजर आई, इस ड्रेस में वाकई नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक को निता अंबानी ने ह्यूड साड़ी और मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट की हैं. नीता अंबानी का ये लुक इंटरनेट के दुनिया में लोगों बेहद ही पसंद कर रहे है. इस लुक में नीता अंबानी में महफिल में चार चांद लग दी हैं.
रिहाना के गानों पर अंबानी परिवार ने किया डांस
बता दें, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना भी शामिल हुई हैं. इस शादी में सिंगर रिहाना की एंट्री की काफी हाइप बनी हुई थी. वहीं रिहाना ने कॉकटेल पार्टी मेकअप जबरदस्त परर्फॉर्मेंस दी हैं, उनके गाने पर पूरा अंबानी परिवार डांस करते हुए नजर आया. इस पार्टी के दौरान पॉप सिंगर रिहाना ने धमाकेदार पर्फॉर्मेंस दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना ने इसके लिए लगाफग 52 करोड़ रुपए चार्ज की हैं.
बता दें, उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारों से लेकर भारत के खेल जगत की खिलाड़ी, कई बड़े बिजनसमैन, कई बड़े म्यूजिक कंपोजर के साथ-साथ विदेश के कई जानी-मानी हस्तियों शामिल हुए हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), रिहाना (Rihanna), अरिजीत सिंह (Arijit Singh), डेविड ब्लेन सहित (David Blaine), गौतम अडाणी (Gautam Adani), नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani), कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) समेत कई नाम शामिल है.