Mahesh Babu: स्मोकिंग सीन्स शूट करने से महेश बाबू को हुआ माइग्रेनमें, ‘Guntur Kaaram’ की शूटिंग के वक्त हुआ था हादसा!
Mahesh Babu Kissa: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) को लेकर खुब चर्चाओं में हैं. फिल्म ‘गुंटूर कारम’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. इस फिल्म के जरिए महेश बाबू एक बार फिर फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी दिलचस्प किस्सा सामने आ रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रहा है. फिल्म ऑडियंस को काफी इंप्रेस कर दिए है. हाल ही में, रिलीज हुई फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) को ऑडियंस के तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस कर रही है. वहीं इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अपने किरदार से महेश बाबू फैंस को इंप्रेस कर दिए हैं. वहीं इस फिल्म में महेश बाबू अपने किरदार में ढलने के लिए काफी धुम्रपान का सेवन भी करते नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने खुलासा किया हैं.
Mahesh Babu को हुआ था माइग्रेन
View this post on Instagram
सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) ऑडियंस को बेहद पंसद आ रहे हैं. फैंस महेश बाबू की एक्टिंग और इस फिल्म पर बेहद प्यार लुटा रहे हैं. इसी बीच फिल्म ‘गुंटूर कारम’ की शूटिंग से जुड़ी एक बेहद ही दिलचस्प स्टोरी सामने आई है. दरअसल, एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान महेश बाबू ने खुलासा किए हैं कि बीड़ी पीने की वजह से एक्टर को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा था. उनकी हेल्थ काफी बिगड़ने लगी थी. बता दें, फिल्म के शुटिंग के दौरान बीड़ी पीने की वजह से एक्टर महेश बाबू को माइग्रेन जैसी बीमारी का शिकार हुए थें. जिसके बाद इस बात की जानकारी उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) को दिए थें.
आयुर्वेदिक बीड़ी मंगवाए थें Trivikram Srinivas
सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बताए की वो स्मोकिंग नहीं करते हैं. लेकिन उन्हें कभी-कभी फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से स्मोकिंग सीन्स करनी पड़ती है. महेश बाबू ने जब डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास ने को बताए तो उन्होंने एक्टर को आयुर्वेदिक बीड़ी पीने लेकर दिए थें. बता दें, ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) की शूटिंग के दौरान कई सीन्स के लिए एक्टर को ना चाहते हुए भी स्मोकिंग करनी पड़ती थी. जिसके कारण उन्हें माइग्रेन का दर्द होने लगा था, इसकी वजह से महेश बाबू को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
12 जनवरी को रिलीज हुई ‘Guntur Kaaram’
महेश बाबू ने करीब 2 साल के ब्रेक के बाद फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमबैक किए हैं. इसे पहले साल 2022 में आई फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ (Sarkaru Vaari Paata) में नजर आए थें. वहीं अब महेश बाबू की फिल्म लेटेस्ट फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) 12 जनवरी, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है.
‘गुंटूर कारम’ स्टार-कास्ट
त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) में सुपरस्टार महेश बाबू के साथ मीनाक्षी चौधरी, श्रीलीला, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू, मुरली शर्मा प्रकाश राज, जयराम, सुनील जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. वहीं महेश बाबू की इस फिल्म को ऑडियंस की ओर से खुब प्यार मिल रहा है