Bollywood

Dono Trailer Out: Sunny Deol के बेटे Rajveer Deol की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज, Poonam Dhillon की बेटी Paloma Dhillon सॉन्ग करते दिखे रोमांस…

Rajveer Deol Starer Film ‘Dono’ Trailer Released: सनी देओल के बेटे (Sunny Deol Son) राजवीर देओल (Rajveer Deol) की फिल्म ‘दोनों’ (Dono) का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. इस फिल्म से राजवीर देओल (Rajveer Deol) बॉलीवुड में अपना डेब्यू पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा (Paloma Dhillon) के साथ करने जा रहे हैं. ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर में बनकर तैयार हुई हैं. यहां देखिए फिल्म के ट्रेलर का वीडियो…

Dono
Rajveer Deol Paloma Dhillon

रिलीज हुआ फिल्म Dono का ट्रेलर..

हाल ही में सनी देओल के फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज होने के बाद जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी हैं. अपनी फिल्‍म ‘गदर 2’ के सक्सेस के लिए एक तरफ जहां सनी देओल जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बता दें इस फिल्म से एक्ट्रेस पलोमा भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. राजवीर देओल और पलोमा की फिल्म ‘दोनों’ अगले महीने रिलीज की जाएंगी. फिल्म ‘दोनों’ के ट्रेलर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajveer Deol (@the_rajveer_deol)

क्या है फिल्म ‘Dono’ की स्टोरी..

राजवीर देओल और पलोमा की फिल्म ‘दोनों’ (Dono) की स्टोरी की बात करे तो यह एक लव स्टोरी है. इस फिल्म के साथ कई और कहानियां जुड़ी हुई हैं. फिल्म के ट्रेलर में देख सकते हैं कि देव (Rajveer Deol) एक शर्मीले लड़के हैं जो अपनी बेस्ट फ्रेंड से ही अपनी दिल की बात नही बता पाते हैं. जिसके बाद उनकी बेस्ट फ्रेंड की आखिरकार शादी तय हो जाती है. अपने बेस्ट फ्रेंड को शादी के लिए वो इंडिया वापिस आते हैं. जहां शादी में उनकी मुलाकात मेघना यानी (Paloma Dhillon) से होती है. जिसका एक महीने पहले ही एक लंबा रिलेशनशिप टूट जाता है. अब देखना यह होगा कि कैसे मेघना और देव की लव स्टोरी आगे बढ़ती है.

फिल्म ‘दोनों’ के लॉन्च इवेंट..

बता दें, फिल्म ‘दोनों’ (Dono) ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon), सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के साथ फिल्म के कई कलाकार शामिल हुए थे. फिल्म ‘दोनों’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर अभिनेता सनी देओल ने कहा- “मैंने फिल्म देखी है”. ये फिल्म की लव स्टोरी आज के समय की है. आगे उन्होंने कहा कि आप सभी ने एक फिल्म तो देखी ही होगी- ‘सोचा ना था’ ये फिल्म भी उसी तरह की फिल्म है बल्कि उससे भी बेहतर फिल्म है.

यह भी पढ़े:- Jawan Spoiler: Jawan की रिलीज से तीन दिन पहले Shah Rukh Khan ने दिया बड़ा हिंट, कहा- भूल कर भी मिस ना करे ये तीन चीजें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *