Dhanush: तिरूपति में धनुष की फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग, जाम में परेशान श्रद्धालुओं ने की शिकायत फिर…
Dhanush Film D 51: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्मों को लेकर फैंस हमेशा एक्साइटेड होते हैं। एक्टर हमेशा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब सुपरस्टार धनुष के नए प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। वहीं एक्टर को अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में काफी भीड़ देख सकते हैं। जिसकी वजह से रास्ते पर ट्रैफिक नजर आ रहो है। ऐसे में धनुष की फिल्म की शूटिंग को लेकर कुछ श्रद्घालुओं ने पुलिस में शिकायत कर दी,. जिसके बाद पुलिस ने फिल्म की शूटिंग को रूकवा दिए थें। आइए जानते हैं पुरी खबर के बारे में…
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में, एक्टर धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ (Captain Miller) बॉक्स-ऑफ़िस पर रिलीज हुई है, इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। वहीं, अब सुपरस्टार की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग में लगे हुए हैं। शेखर कमुला (Sekhar Kammula) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग मंगलवार को एक्टर तिरूपति मंदिर में कर रहे थें, जिसकी वजह से मंदिर में श्रद्घालुओं को परेशानीयों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, वहां कुछ लोग भगवान के दर्शन के पहुंच रहे थें, वहीं कुछ लोग एक्टर की अपकमिंग फिल्म की शुटिंग देखने के लिए वहां इक्ट्ठा होने लगे, जिसकी वजह से भीड़ देखने को मिला, और सड़को पर ट्रैफिक होने लगी। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़।
Dhanush की फिल्म की शूटिंग इस वजह से पुलिस ने करवाई बंद..
All D Fan support#CaptainMiller #CaptainMillerTelugu #Dhanush
— DhanushFC (@Dhanush1FC) January 27, 2024
सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की अपकमिंग फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग तिरूपति में चल रहा था। जिसके कारण उधर के गाड़ियो को दूसरे रास्ते पर मोड दिया जाता, जिसके वजह से यातायात में काफी परेशानीयां होने लगी थी। वहीं अब खबर आ रहा है कि धनुष की फिल्म की शूटिंग के कारण यातायात परेशानियां होने लगी थी, जिसकी वजह से प्रशासन ने धनुष की फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग के लिए दी गई परमिशन को को रद्द करने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्राद्धलुओं ने प्रशासन से सवाल करना शुरू किए की, उन्हेंने फिल्म की शुटिंग रास्ते पर होने कैसे दी , जिसकी वजह से प्रशासन को धनुष की फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा था। फिल्म की टीम ने इस खबर को गलत कहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष की फिल्म ‘डी 52’ की शुटिंग के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दिक्कतों का सामना कर फिल्म की शुटिंग पूरा हो गया है।
फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स
बता दें, सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की अपकमिंग फिल्म ‘डी 51’ धनुष के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna) लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए पहली बार एक साथ इस फिल्म में साउथ तीर सितारें नजर आने वाले हैं. वहीं शेखर कमुला (Sekhar Kammula) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डी 51’ हिन्दी (Hindi) के साथ-साथ तेलुगु (Telugu), तमिल (Tamil) मलयालम (Malayalam) और कन्नड़ (Kannada) भाषाओं में रिलीज होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष की ये फिल्म साल 2025 में रिलीज करने की तैयारी है।