Bollywood

Tanuja Hospitalised: दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में एडमिट हुईं Kajol की मां तनुजा

Kajol Mother Tanuja hospitalized: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा (Tanuja) की तबीयत बिगड़ने को खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की मां एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) को तबीयत खराब होने के वजह से रविवार को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती आईसीयू (ICU) में एडमिट कराया गया है.

Kajol Mother Tanuja hospitalized
Kajol Mother Tanuja hospitalized

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही रही है. दरअसल, हिन्दी सिनेमा के दिग्‍गज कलाकार तनुजा (Tanuja) की हेल्थ खराब हो गई है. बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की मां और बॉलीवुड की जानी-मानी स्टार तनुजा को तबीयत खराब होने की वजह से तनुजा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और अभिनेत्री के फैंस काफी हैरान हो गए हैं. खबरों के अनुसार, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तनुजा को आईसीयू (ICU) में भर्ती किये गया है. बता दें, एक्ट्रेस तनुजा एक लंबे समय से फिल्मी इंडस्ट्री से दूर हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री कई इवेंट में अक्सर वो नजर आती हैं. आइए जानते है, कैसी हैं अभीनेत्री तनुजा…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

एक्ट्रेस Tanuja हुईं आईसीयू में एडमिट

हिन्दी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) से जुड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बता दें, एक्ट्रेस तनुजा की तबीयत खराब होने के वजह से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां की इलाज में चल रहा है. एक्ट्रेस तनुजा को एक्ट्रेस को डॉक्टर्स ने आईसीयू (ICU) में एडमिट किए हैं. खबरों की मानें तो, तनुजा को रविवार की शाम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब काजोल की मां यानी एक्ट्रेस तनुजा की तबीयर पहले से बेहतर बताई जा रही है.

एक्ट्रेस Tanuja इन फिल्मों में कर चुके हैं काम..

हिन्दी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तनुजा व एक्ट्रेस काजोल की मां 80 साल की हो गई हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्ट्रेस काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में ‘मेमदीदी’ (Memdidi) ‘हमारी याद आएगी’ (Hamari Yaad Aayegi) ‘घर द्वारी’ (Ghar Dwaar) ‘दीदार’ (Deedar) ‘मां बेटी’ (Maa Beti) ‘दीवार’ (Deewaar) ‘शोनार पहाड़ो’ (Shonar Pahar) समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े:-Brijesh Tripathi Death: नहीं रहे भोजपुरी अभिनेता बृजेश त्रिपाठी, 72 साल की उम्र में दुनिया को किए अलविदा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *