BollywoodPhoto Gallery

Salman Khan: सिर्फ 75 रुपये से किए थें अपनी करियर की शुरूआत, शायद ही जानतें होंगे Salman Khan के ये दिलचस्प बातें..

Salman Khan Lifestory: बॉलीवुड के सुपरस्टार भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किए हैं. वहीं भाईजान बहुत जल्द अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे खास मौके पर भाईजान के फैन्स उनके बारे में सबकुछ जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं. करीब 30 सालों से सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. लेकिन आज लोग भाईजान और उनके स्टाइल के दीवाने हैं. आइए जानते हैं सलमान खान के पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…

Salman Khan Life story
Salman Khan Life story

27 दिसंबर 1965 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में जन्में सलमान खान 58 साल के होने वाले हैं. सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) जो बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, और मां सुशीला चरक (Sushila Charak) जो एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की, जिन्हें लोग सलमान खान के नाम से जानते हैं, उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम खान हैं. वहीं उनकी दो बहन हैं अलवीरा खान (Alvira Khan) और अर्पिता खान (Arpita Khan), और दो भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) हैं. सलमान खान के दोनों भाई भी बॉलीवुड के जाने-माने आभिनेता हैं.

Salman Khan डेब्यू फिल्म

बता दें, बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) भले ही एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर के बेटे हैं, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री उनकी अपनी मेहनत और क़ाबिलियत की वजह से मिली हैं. सलमान खान ने साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (Biwi Ho To Aisi) से बॉलीवुड में डेब्यू किए थें. इसके बाद सलमान खान एक लंबा ब्रेक के बाद साल 1989 में बतौर लीड रोल सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से बड़े पर्दे पर कमबैक किए थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

इस फिल्म में सलमान खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) नजर आई थीं. इस फिल्म के जरिए दोनों ही कलाकार दर्शकों के दिलों पर छा गए थें, आज भी लोग उस फिल्म को बड़े ही सिद्दत से देखते हैं. इस फिल्म के लिए सलमान खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गए थें.

Salman Khan पॉपुलैरिटी

Salman Khan
Salman Khan

देखते ही देखते सलमान खान का नाम बॉलीवुड सुपरस्टार के लिस्ट में शामिल हो गया, सलमान खान के लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनका नाम पर्सनल लाइफ से लेकर प्रफेशनल लाइफ तक खूब सुर्खियों में रहने लगी थीं. कई बार सलमान खान को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, लेकिन इन सब के बावजूद भी सलमान खान के पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही गया. आज सलमान खान की फैन फॉलोविंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 67.9M फॉलोअर्स हैं.

Salman Khan Net worth..

Salman Khan
Salman Khan

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी करियर की शुरुआत सिर्फ 75 रुपये से किए थें, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान किए थें. 75 रुपये से अपने करियर की शुरुआत करने स्टार सलमान खान आज करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. मीडिये रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सलमान खान (Salman Khan Net Worth 2023) की इस साल यानी 2023 की नेटवर्थ लगाफग 2850 करोड़ रुपये की बताई जा रही है.

Salman Khan फिल्म..

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किए हैं. वहीं कई फिल्म सुपरहिट हुई, तो कई फ्लॉप भी हुई, आइए जानते हैं, सलमान खान के सुपरहिट फिल्मों के बारे में, साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) साल 1991 में आई फिल्म ‘सनम बेवफा’ (Sanam Bewafa), ‘साजन’ (Saajan), साल 1994 में आई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun..!) साल 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun), साल 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वां’ (Judwaa), 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (Pyaar Kiya To Darna Kya),

Salman Khan
Salman Khan

1999 में ‘बीवी नंबर वन’ (Biwi No.1) 1999 ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam), 2025 में ‘नो इंट्री’ (No Entry) 2007 में ‘पार्टनर’ (Partner) ‘वांटेड’ (Wanted), ‘दबंग’ (Dabangg), ‘रेडी’ (Ready) ‘बॉडीगार्ड’ (Bodyguard) ‘एक था टाइगर’(Ek Tha Tiger) ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) ‘टाइगर 3’ (Tiger 3), ‘दबंग2’ (Dabangg2), ‘सुल्तान’ (Sultan) समेत कई फिल्मों के नाम शामिल है.

यह भी पढ़े:-Tanuja Hospitalised: दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में एडमिट हुईं Kajol की मां तनुजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *