Bollywood

Actress Nimmi : The Unkissed Girl of India के नाम से हुईं फेमस, निम्मी की इस एक गलती ने डूबा दिया उनका करियर

Actress Nimmi , The Unkissed Girl of India life story: बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत सारी ऐसी हीरोइन है, जिनको उनकी फिल्मो के नाम से या उन पर फिल्माए गये गानो की वजह से जाना जाता है, जैसे ड्रीम-गर्ल, देसी-गर्ल, धक-धक गर्ल,आदि क्या आप एक ऐसे अभीनेत्री के बारे में जानते है जिसको बॉलीवुड की ‘द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इन्डिया’ (The Unkissed Girl Of India) कहा गया. उस अभिनेत्री का नाम है निम्मी (Nimmi). निम्मी 50 से 60 के दशक की एक जानी-मानी और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं.

Actress Nimmi life story
Actress Nimmi life story

Actress Nimmi की मां भी रही हैं अभिनेत्री

निम्मी (Nimmi) उर्फ नवाब बानू का जनम 18 फरवरी 1933 को आगरा के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। निम्मी 50-60 के दशक की बहुत चर्चित अभिनेत्री रही थी। निम्मी ने दिलीप कुमार(Dilip Kumar) से लेकर राज कपूर (राज Kapoor) के साथ काम किया था। निम्मी की माँ एक पार्शव गायिका और एक अभिनेत्री थी. उस समय निम्मी की माँ के महबूब (Mehboob) और उनके परिवार के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे। इसलिए निम्मी ने बॉलीवुड में आसानी से अपनी जगह बना ली थी लेकिन एक जिद के चलते निम्मी ने अपना करियर बर्बाद कर लिया था। आइये जानते है उस भूल के बारे में….

Actress Nimmi को राज कपूर ने दिया था पहला ब्रेक

निम्मी (Nimmi) को महबूब खान Mehboob Khan) ने अपनी फिल्म अंदाज़ की शूटिंग देखने के लिए बुलाया था। वहां पर राज कपूर (Raj Kapoor) अंदाज़ (Andaaz) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस समय राज कपूर अपने प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म (Barsaat) में दूसरी अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे। उस फिल्म में पहली लीड हीरोइन नरगिस (Nargis) थी। ‘अंदाज़’ के सेट पर शर्मीली निम्मी को देख कर राज कपूर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने निम्मी को प्रेमनाथ (Premnath) के साथ अपनी फिल्म बरसात के लिए साइन कर लिया। इस तरह निम्मी को अपनी पहली फिल्म मिल गई और नवाब बानो को निम्मी नाम राज कपूर ने ही दिया था।

Nimmi रातों-रात बन गई थीं स्टार

‘बरसात’ फिल्म के बाद निम्मी के पास जैसे फिल्मो के झड़ी लग गई थी। महबूब खान ने निम्मी को अपनी फिल्म ‘आन’ में साइन किया। यह एक बड़े बजट की फिल्म थी और इसको पुरे हिन्दुस्तान में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का प्रीमीयर लन्दन में किया गया था। फिल्म में निम्मी को बहुत पसंद किया गया हलाकि इस फिल्म में निम्मी के चरित्र को बहुत कम दिखाया गया। इसके बावजूद लोगो ने निम्मी के चरित्र को कम दिखाए जाने का विरोध किया। इस फिल्म के बाद निम्मी की लोकप्रियता 7वे आसमान पर थी। निम्मी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब आन का प्रीमियर लन्दन में किया गया तो उस प्रीमियर में हॉलीवुड के जाने मने निर्देशक Cecil Blount DeMille ने उनके काम की बहुत तारीफ की थी और उन्होंने निम्मी को 4 प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर दिया।

Nimmi को ‘The Unkissed girl of India’ इस वजह से मिला था यह नाम

लन्दन में हुए ‘आन’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान निम्मी (Nimmi) कई हॉलीवुड फिल्म हस्तियो से मिली। जिसमे Errol Flynn भी शामिल थे जब फिल्न ने निम्मी का हाथ चूमने की कोशिश की तो निम्मी ने अपना हाथ खींच लिया और कहा कि “मै एक भारतीय लड़की हूँ और तुम ऐसा नही कर सकते”। इस घटना को विदेशी मीडिया ने खूब सराहा और निम्मी की The Unkissed Girl of India कहकर खूब प्रसंशा की।

Nimmi का करियर इस एक गलती की वजह हो गया था खत्म

महबूब फिल्म के निर्देशक हरनाम सिंह (Harnaam Singh) निम्मी को लीड रोल में और बीना रॉय (Beena Roy) को हीरो की बहन के रोल में लेना चाहते थे। निम्मी (Nimmi) ने लीड रोल करने से मना कर दिया क्योकि निम्मी को लगा कि हीरोइन के रोल से ज्यादा बहन का रोल अधिक महतवपूर्ण है इसलिए वो बहन के रोल के लिए अडी रहीं. निर्देशक (Harnaam Singh) के लाख समझाने के बावजूद निम्मी नही मानी तो निर्देशक ने मुख्य हीरोइन का रोल साधना (Sadhana) को दे दिया। और बहन का रोल निम्मी को। फिल्म रिलीज हुई और फिल्म सुपरहिट साबित हुई जो निम्मी की सोच से बिल्कुल उल्टा था। दर्शको ने साधना को खूब पसंद किया और बहन के किरदार में निम्मी को ज्यादा पसंद नही किया गया। इसके बाद साधना के पास फिल्मो की लाइन लग गई। इस एक भूल का खामियाजा अभिनेत्री को अपनी आने वाली फिल्मो में देखने को मिला।

Nimmi ने 2020 में दुनिया को कह दिया अलविदा

इसके बाद निम्मी (Nimmi) की कई फिल्मे साधना (Sadhana) के पास चली गई। अब निम्मी के पास कोई फिल्म नही आ रही थी ।महबूब फिल्म से पहले निम्मी ने कई सुपरहिट फिल्मे की थी। जिसमे दीदार, बरसात, आन, बसंत बहार, भाई-भाई, कुंदन, उड़न खटोला, दाग, आदि है। इस तरह निम्मी की एक भूल उनके करियर पर भरी पडी थी। और अंत में, साल 2020 में 25 मार्च को अंतिम सांस ली।

यह भी पढे:- Sunny Deol – Anil Kapoor : जब सनी देओल ने दबा दिया था अनिल कपूर का गला, अनिल ने एक्टर के मुंह पर थूक कर लिया था बदला !

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *