Bollywood

Dev Anand – Suraiya Love Story : जब देव आनंद-सूरैया की लव स्टोरी के बीच विलेन बन गए थे Dilip Kumar और फिर ऐसे बन गए दुश्मन …

Dev Anand – Suraiya hates Dilip Kumar : देव आनंद (Dev Anand) और अभिनेत्री सूरैया (Suraiya) की लव स्टोरी जगजाहिर है. देव आनंद पर भले ही कितनी लड़कियां  मरती हों. लेकिन देव साहब का दिल अभिनेत्री सूरैया के लिए धड़कता था. क्या आप जानते हैं कि देव आनंद और सूरैया के प्यार के बीच दिलीप कुमार (Dilip Kumar) सबसे बडे विलेन बने थे. इतना ही नहीं इसी वजह से देव आनंद और दिलीप कुमार ने आगे किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. तो आइए जानते हैं कैसे दिलीप कुमार देव आनंद और अभिनत्री सूरैया (Dev Anand-Suraiya Love Story) के प्यार के बीच विलेन बने थे.

Dev Anand , Suraiya , Dilip Kumar
Dev Anand , Suraiya , Dilip Kumar

Dev Anand –  Suraiya के बीच आ गए थे Dilip Kumar

बॉलीवुड (Bollywood) की दोस्ती हो या दुश्मनी हमेशा ही सुर्खिया बटोरती है। ऐसा ही एक दुश्मनी का किस्सा देव आनंद (Dev Anand) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के बीच भी मशहूर है। इन दोनों की पहली फिल्म ‘इंसानियत’ थी, जो 1955 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म बाद दिलीप कुमार की एक हरकत की वजह से देव आनंद इतने नाराज हुए कि वो फिर कभी दिलीप कुमार को माफ नही पाये। यह फिल्म इन दोनों की पहली ओर आखिरी फिल्म बन गई।

Dev Anand इस वजह से करते थे Dilip Kumar से नफरत
सुरैया (Suraiya) की वजह से देव आनंद, (Dev Anand) दिलीप कुमार को पसंद नही करते थे। देव आनंद और सुरैया की प्रेम कहानी के किस्से बॉलीवुड में खूब मशहूर हुए। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भी सुरैया को पसंद करते थे, लेकिन देव आनंद और सुरैया को एक साथ बिलकुल भी पसंद नही करते थे। देव आनंद को सुरैया से दूर करने के लिए दिलीप कुमार ने ऐसी हरकत कर दी थी, जिसकी वजह से देव आनंद ने दिलीप कुमार से कभी बात नही की।

Dev Anand का पहला प्यार थीं सुरैया
देव आनंद (Dev Anand) और सुरैया (Suraiya) की पहली मुलाकात ‘विधा’ फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों ही पहली नज़र में एक दुसरे को पसंद करने लग गये थे। फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही दोनों की नजदीकिया बढ़ने लगी। दोनों एक दुसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गये थे और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। देव आनंद ने फिल्मी परदे पर कई अभिनेत्रियों के संग रोमांस किया, लेकिन उनका पहला प्यार सुरैया ही थी और वो सुरैया से खुलकर प्यार का इजहार भी किया करते थे। देव आनंद और सुरैया के प्यार के चर्चे पुरे बॉलीवुड में आग की तरह फेल गये।

 

Dev Anand को सुरैया की नानी नहीं करती थीं पसंद
देव आनंद के प्यार की खबर सुरैया की नानी को भी लग गई थी। वह देव को पसंद नही करती थी। उन्होंने देव आनंद के घर आने पर रोक लगा दी थी। यहा तक कि वो नही चाहती थी कि सुरैया देव आनंद के साथ काम करे जबकि देव आनंद को सुरैया की माँ बहुत पसंद करती थी। सुरैया की नानी हिन्दू-मुस्लिम रिश्ते के पक्ष में नही थी।

Dilip Kumar की वजह से टूट गया था Dev Anand और Suraiya का रिश्ता
देव आनंद Dev Anand) और सुरैया (Suraiya) के रिश्ते की खबर पुरे फिल्म इंडस्ट्री में फेल गई थी। देव आनंद के हिन्दू होने की वजह से कई बड़े मुस्लिम निर्देशक भी इस रिश्ते के पक्ष में नही थे। वो सब इस रिश्ते को तुडवाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, जिसमे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भी शामिल हो गये क्योकि वह (Dilip) खुद सुरैया को पसंद करते थे। उन्होंने सबके साथ मिलकर सुरैया की नानी के कान भरने शुरू कर दिए। इसका नतीजा यह निकला कि सुरैया की नानी ने देव आनंद को सुरैया से दूर रहने को कहा और फ़ोन पर बात करना बंद करवा दिया। सुरैया से बात करने पर पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी तक दे डाली। इन सब के बाद देव और सुरैया ने एक दुसरे से दूर रहने का फैसला कर लिया।

Dev Anand ने पूरी जिंदगी Dilip Kumar से नफरत की
+++0Dev Anand Suraiya) भले ही अलग हो गये हो किन्तु दोनों एक दुसरे से सच्चा प्यार करते थे। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के कारनामे से सुरैया और देव आनंद अच्छी तरह वाकिफ थे। उनकी इस हरकत की वजह से देव आनंद ने फिर कभी दिलीप कुमार से बात नही की, और सुरैया ने देव आनंद से प्यार के चलते पूरी जिन्दगी शादी नही करने का फैसला किया सुरैया 74 साल की उम्र में 31 जनवरी 2004 को इस दुनिया से चल बसी

 

यह भी पढे:- Sunny Deol – Anil Kapoor : जब सनी देओल ने दबा दिया था अनिल कपूर का गला, अनिल ने एक्टर के मुंह पर थूक कर लिया था बदला !

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *