Zaira Wasim: हिजाब पहनकर खाना खाने वाली लड़की के सपोर्ट में उतरीं जायरा वसीम, बोलीं- लोग मुझे घूर रहे थे…
Zaira Wasim latest Tweet For Support Of Niqab Girl: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ से रातों रात स्टार बनीं जायरा वसीम (Zaira Wasim) अब बॉलीवुड से दूर हैं. जायरा वसीम सोशल मीडिया (Zaira Wasim Tweet) पर काफी एक्टिव रहती हैं. जायरा का एक लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें जायरा नकाब पहनकर खाना खाने वाली लड़की का सपोर्ट कर रही हैं. इतना ही नहीं जायरा यह भी बताती हैं कि – मैं भी ऐसे ही खाती हूं…

दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने ट्वविटर पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में एक लड़की हिजाब पहनकर खाना खाती हुई नजर आ रही थी. इस ट्वीट के साथ ही इस यूजर ने एक सवाल भी पूछा था कि क्या ये एक इंसान की च्वाइल है? अब जायरा वसीम (Zaira Wasim News) ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए उस शख्स के सवाल का जवाब दिया है.
Is this a choice of a human being? pic.twitter.com/AnGl0Jhu2G
— Azzat Alsaleem (@AzzatAlsaalem) May 27, 2023
जायरा वसीम (Zaira Wasim Latest) अपने लेटेस्ट ट्वीट में उस नकाब वाली लड़की की फोटो का जवाब देते हुए लिखती है – हाल ही में मैं एक शादी में गई थी. मैंने भी नकाब में ठीक इसी तरह से खाना खाया था. नकाब पहनकर खाना मेरी अपनी चॉइस है. जब चारों ओर बैठे लोग मुझे नजरें गड़ाकर देखकर रहे थे और घूर रहे थे कि शायद मैं अपना नकाब हटाऊँगी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. ये हम आपके लिए नहीं करते हैं. ऐसे बातों से डील करना सीखिए.
Zaira Wasim ने फिल्मी दुनिया को किया था अलविदा
जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने 30 जून 2019 को बॉलीवुड को अलविदा (When Zaira Wasim Quit Bollywood) कह दिया था. जायरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर सभी को हैरान कर दिया था. बता दें, जायरा वसीम (Zaira Wasim Latest News) ने फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसमें जायरा ने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था. इसके बाद जायरा वसीम ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में नजर आई थी. जायरा की लास्ट फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी. इन फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan : जब Saif Ali Khan की वजह से शाहरुख ने Karan Johar को सुनाई थी खूब खरी-खोटी, फूट-फूट पर रोए थे …
Editor