Sridevi ने बहन Srilatha से क्यों बनाई थीं दूरियां? दुश्मनी ऐसी की अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंची, जानें वजह…
Sridevi-Srilatha Lifestory: भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रीयों में से एक श्रीदेवी, आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन अपने फिल्मों के जरिए वो अनने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी, उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी सुपरहिट फिल्में दी हैं जो उनकी करियर की यादगार फिल्में में शामिल है. श्रीदेवी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती थीं, खास तौर पर अपनी सगी बहन से साथ रिश्ते को लेकर…
हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम की हैं. लेकिन उनकी सगी छोटी बहन श्रीलता (Srilatha) फिल्म इंडस्ट्रीज से रही, उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं की, वो फिल्मी दुनिया अंर लाइमलाइट से हमेशा दूर रही थीं, हालांकि, श्रीलता अपनी बहन श्रीदेवी के करियर की शुरुआत में सपोर्ट सिस्टम बनकर रही थीं. लेकिन फिर दोनों बहनों के बीच कुछ ऐसा हुआ की दोनों सगी बहने कोर्ट तक पहुंच गई थीं. जी हां, जिन दोनों बहनों ने एक-दुसरे के साथ अपना बचपन बिताया, वो एक-दूसरे की दुश्मन बन गईं, आखिर क्या था वो विवाद चलिए जानते हैं इसके बारे में…
Sridevi फैमिली बैकग्राउंड
13 फरवरी 1963 के दिन तमिलनाडु के मीनापट्टी गांव में श्री अम्मा येंगर अय्यप्पन का जन्म हुआ था. श्री अम्मा येंगर यानी श्रीदेवी, इनके पिता का नाम अय्यपन येंगर और मां का नाम राजेश्वरी येंगर था और उनकी एक छोटी बहन श्रीलता और एक भाई जिसका नाम सतीश येंगर हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में के अनुसार, श्रीदेवी के दो सौतेले भाई भी हैं. श्रीलता फिल्मों में काम करना चाहती थीं,
View this post on Instagram
मगर ऐसा हुआ नहीं, क्युकी श्रीदेवी ने अपनी छोटी बहन श्रीलता को अपना मैनेजर बनाया और सालों श्रीलता अपनी बहन श्रीदेवी के लिए काम किया, श्रीदेवी का रिश्ता अपनी छोटी श्रीलता से साथ काफी अच्छा था और वो दोनों बहनें हमेशा एक-दुसरे के साथ ही रहती थीं. लेकिन एक छोटी सी घटना ने दोनों बहनों के बीच दीवार बनकर खड़ी हो गई, और दोनों बहनों के जज्बात भी बदल गए थे.
आखिर क्यों दोनों बहनों आई थी दरार?
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी महज 4 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. साल 1967 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कंधन करुनाई’ (Kandhan Karunai) में श्रीदेवी पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. इस फिल्म के उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में ही कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और 13 साल की उम्र में साल 1976 में अई फिल्म मूंद्रू मुदिचु (Moondru Mudichu) में श्रीदेवी बतौर यंग स्टार नजर आईं. इसके बाद साल 1972 में आई फिल्म ‘रानी मेरा नाम’ (Rani Mera Naam) से बॉलीवुड में डेब्यू की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1972 से लेकर 1993 तक श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलता अक्सर श्रीदेवी के फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं. अपनी बहन को फिल्मों में काम करता देख श्रीलता का भी मन बदला और वो भी अपनी बड़ी बहन के तरह फिल्मों में काम करने का मन बनाने लगी थीं. मगर श्रीलता को फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला तो उनकी बड़ी बहन यानी श्रीदेवी ने उन्हें अपना मैनेजर लिया. साल 1996 तक दोनों के बीच रिश्ते बहुत अचछा था, मगर इसके बाद श्रीदेवी और श्रीलता के बीच रिश्ते बिगड़ने लगी.
यह भी पढ़ें:-Video: कश्मीर की वादियों में Shahrukh Khan के गाने पर रोमंटिक हुईं Manisha Rani, वायरल वीडियो…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश्वरी येंगर ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया, जिसकी वजह से श्रीदेवी और श्रीलता मां की याद्दाश्त चली गई और साल 1996 में श्रीदेवी की मां राजेश्वरी येंगर का निधन हो गया. एक्ट्रेस श्रीदेवी ने उस हॉस्पिटल पर केस किया और उस केस को वो जीत भी गईं, जिसकी वजह से हॉस्पिटल की ओर श्रीदेवी को लगभग 7 करोड़ रुपये दिए गए थें, जिसे एक्ट्रेस ने अपने पास रखा. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलता को लगा था कि उस पैसे में से श्रीदेवी आधा पैसा उन्हें देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था, जिसकी वजह से श्रीलता अपनी बड़ी बहन श्रीदेवी से नाराज हो गईं.
श्रीदेवी को लेकर खबरें तो ऐसे भी हैं कि अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने पैंरेंट्स की प्रॉपर्टीज भी अपना लिया था, इन वजहों से वजहों से श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलता ने मुंबई छोड़कर अपने पति सतीश के साथ चेन्नई में रहने लगी थीं. लेकिन कुछ वक्त बित जाने के बाद श्रीलता ने अपनी बड़ी श्रीदेवी पर केस किया और वो केस श्रीलता जीत गईं, जिसकी वजह से मुआवजे के तौर पर श्रीलता करीब 2 करोड़ रुपये दिए गए थें. इसके बाद दोनों बहनों के बीच की दूरियां और बढ़ गई थीं.
श्रीदेवी फिल्मीं करियर
अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने करियर में ‘नगीना’ (Nagina), ‘इंग्लिश विंग्लिश’ (English Vinglish), ‘मॉम’ (Mom), ‘चांदनी'(Chandni), ‘मिस्टर इण्डिया’ (Mr. India), ‘हिम्मतवाला’ (Himmatwala), ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ (Roop Ki Rani Choron Ka Raja),
‘जुदाई’ (Judaai), ‘चालबाज’ (Chaalbaaz), ‘लाडला’ (Laadla), ‘चांद का टुकड़ा’ (Chaand Kaa Tukdaa), ‘सदमा’ (Sadma), ‘तोहफा’ (Tohfa), ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ (Meri Biwi Ka Jawaab Nahin) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दी हैं. बता दें, साल 2018 में श्रीदेवी फैमिली फंक्शन अटैंड करने के लिए, अपने परिवार के साथ दुबई गई और 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.