Sukhee Trailer In Hindi: Shilpa Shetty, Kusha Kapila की फिल्म ‘सुखी’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO..
Actress Shilpa Shetty Film Sukhee Trailer released: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) के लिए काफी सुर्खिया बटोर रहीं हैं. फिल्म ‘सुखी’ का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका हैं. फिल्म ‘सुखी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही देशभर में तहलका मचा रहा है. इस फिल्म के साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कम-बैक करने जा रही हैं. एक्ट्रेस लास्ट टाइम साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म निकम्मा (Nikamma) में नजर आई थीं. शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी कई पोस्ट भी शेयर की हैं.
कैसी है शिल्पा शेट्टी की फिल्म Sukhee की कहानी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) दिल छू लेने वाली एक स्टोरी है. इस फिल्म को सोनल जोशी (Sonal Joshi) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 16 सेकेंड लंबा है. फिल्म की स्टोरी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है. जो अपनी पहचान भूलकर घर की जिम्मेदारियों में इतनी बिजी हो जाती है कि खुद के लिए वह समय नही निकाल पाती है. वह एक 38 वर्षीय पंजाबी गृहिणी हैं. जिसका नाम ‘सुखप्रीत कालरा’ उर्फ ‘सुखी’ है. जो 20 साल बाद अपने स्कूल के रीयूनियन में भाग लेने के लिए अपने पति से परमिशन मांगती हैं लेकिन उसका पति उसको मना कर देता है. और यह बोलकर बात को ताल देता है कि बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं और तुम्हें घूमने की पड़ी है. यह सुनकर सुखी हैरान हो जाती है और सब छोड़-छाड़ कर दिल्ली के लिए निकल जाती है. इतने सालों से कई अनुभवों से गुजरती हुए ‘सुखी’ पहली बार एक मां और पत्नी के तरह नहीं बल्कि एक औरत के रूप में अपने आप को देखती है. ये फिल्म देश की हर उस औरत की स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर दर्शाने के लिए तैयार है. जो औरतें अपने आप की पहचान को भूल जाती हैं.
फिल्म ‘Sukhee’ स्टार-कास्ट कास्ट..
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ में एक्ट्रेस कुशा कपिला (Kusha Kapila) किरण कुमार (Kiran Kumar) पूर्णिमा राठौड़ (Purnima Rathod) दिलनाज़ ईरानी (Dilnaz Irani) विनोद नागपाल (Vinod Nagpal) पवलीन गुजराल (Pavleen Gujral) और एक्टर चैतन्य चौधरी (Chaitanya Choudhry) और अमित साध (Amit Sadh) जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है. बता दें, इस फिल्म को राधिका आनंद (Radhika Anand) ने लिखा हैं. वहीं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पॉलोमी दत्ता (Poulomi dutta) ने लिखी है. इस फिल्म को भूषण कुमार (Bhushan Kumar), Krishan Kumar, शिखा शर्मा (Shikha Sharma) विक्रम मल्होत्रा (Vikram Malhotra), ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को T-series के बैनर तले बनाया गया है.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म..
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक्टर वी रविचंद्रन (V. Ravichandran) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म ‘केडी-द डेविल’ (KD – The Devil) में नजर आएंगी. ये फिल्म 20 अक्टूबर को हिन्दी (Hindi) तमिल, (Tamil) तेलुगू,(Telugu) मलयालम (Malyalam) और कन्नड़ (Kannad) में रिलीज़ की जाएगी.
Editor