Bollywood

Bollywood Kissa: जब Shah Rukh Khan ने King Uncle से Salman Khan करा दिया था बाहर, दोस्त ने बताया किस्सा…

 Shah Rukh Khan-Salman Khan Kissa: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh khan) ना केवल एक बड़े स्टार हैं बल्कि दोनों के बीत बहुत ही गहरा दोस्ती औऱ पारिवारिक रिश्ते भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1993 में आई फिल्म ‘किंग अंकल’ (King Uncle) के लिए पहली पसंद शाहरुख खान नहीं, बल्कि सलमान खान थे, हालंकि, शाहरुख खान ने किसी तरह सलमान खान हटाकर इस फिल्म का हिस्सा बन गए थे.

Shah Rukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान दिल्ली से मुंबई आए थें, उस वक्त उन्होंने स्ट्रगल किया था औऱ इस दौरान सलमान खान और उनके परिवार के बेहद करीब आए थे, इतने ही नहीं शाहरूख खान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी (Vivek Vaswani) के भी बेहद करीब थे. उन्होंने अपने करियर के स्ट्रगल वाले दिन करीब दो साल इन्ही के घर पर निकाला है. विवेक वासवानी ने शाहरुख खान को साल 1992 में आई फिल्म “राजू बन गया जेंटलमैन’ (Raju Ban Gaya Gentleman) दिलवाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं की इस दौरान शाहरुख खान ने अपने ही दोस्त सलमान खान के हिस्सा की कुछ फिल्में अपने नाम करवा लिया था. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं, ये दिलचस्प स्टोरी…

Shahrukh Khan डेब्यू फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)

साल 1993 में आई फिल्म ‘किंग अंकल’ (King Uncle) में शाहरुख खान की जगह फिल्म मेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने पहले सलमान खान को लिया था. विक्की वासवानी एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को इस तरह इम्प्रैस किया था कि ‘किंग अंकल’ से सलमान खान को हटाकर SRK को इस फिल्म में ले लिया था.

विवेक वासवानी ने किया मीटिंग फिक्स

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ (Deewana) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उस वक्त वो भले ही नए एक्टर थें, लेकिन डेब्यू फिल्म से वो तरफ छा गए थें. इतना ही नहीं फिल्म डायरेक्ट राकेश रोशन के साथ भी उन्होंने लगभग तीन फिल्मों में बतौर डील कैरेक्टर साइन किया था. विवेक वासवानी ‘फिल्म कंपैनियन’ को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान के बारे में बात किया, और उन्होंने बताया कि उन्होंने राकेश रोशन के साथ शाहरुख खान की एक मीटिंग फिक्स करवाई, विवेक वासवानी इस बात को अच्छे से जानते थे कि फिल्म ‘किंग अंकल’ में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के छोटे भाई के किरदार की जगह खाली है. उस किरदार के लिए किसी को कास्ट नहीं किया गया है, जिसकी वजह से उस किरदार के लिए विक्की वासवानी ने राकेश रौशन को शाहरुख खान का नाम सजेस्ट किया, जब राकेश रोशन एक्टर शाहरुख खान से मिले तो उन्होंने उनसे सीधा पूछा कि मैं तुम्हें इस फिल्म में क्यों कास्ट करूं.

राकेश रोशन को शाहरुख खान ने किया था इम्प्रैस

विक्की वासवानी ने बताया की उन्होंने शाहरुख खान को फिल्म बिजनेस के बारे में कई बाते सिखाया था. साथ ही बताया कि ‘किंग अंकल’ में जैकी श्रॉफ के भाई का रोल सलमान खान को मिला था, जोकि उस वक्त बड़े स्टार थे। विक्की वासवानी ने बताया कि राकेश रोशन ने पहले ही ‘किंग अंकल’ को बेच दिया था। इसलिए सलमान को कास्ट करने और उन्हें अधिक पैसे देने से फिल्म की कीमत नहीं बढ़ने वाली थी और शाहरुख को कम पैसे पर कास्ट करने से फिल्म की कीमत कम नहीं होने वाली थी।

शाहरुख खान बता सुनकर इम्प्रैस हो गए थे राकेश रौशन

विवेक वासवानी ने बताया कि किंग अंकल में छोटे भाई के किरदार में राकेश रौशन एक्टर सलमान खान को देख रहे थे, हालंकि विवेक ने राकेश को शाहरुख से मिलने को कहा और उन्हें मान लिया. इसके बाद विवेक वासवानी ने शाहरुख खान को समझ दिया था कि वो इसके लिए राकेश रौशन के साथ कैसे मनाए. ऐसे में जब शाहरुख खान की मुलाकात राकेश रौशन से हुआ तो, राकेश रौशन से पुछा कि मैं क्यों तुम्हे कास्ट करूं.

इस बात को सुनकर शाहरुख खान ने राकेश रौशन को बताया कि किंग अंकल बन गया है और सलमान खान को कास्ट करेंगे तो वो ज्यादा फीस लेंगे और इससे फिल्म की लगात भी बढ़ जाएगी. ऐसे में समलान खान को कास्ट करके उनके फिल्म की बजट तो नहीं बढ़ने वाली और मुझे कास्ट करने पर मैं तो कम फीस में काम करुंगा. शाहरुख खान ने अपना पक्ष रखा तो राकेश रोशन उनकी बात सुनकर इंप्रेस हो गए और सलमान खान के जगह फिल्म किंग अंकल में शाहरुख खान को कास्ट कर लिया.

शाहरुख खान को राकेश रौशन ने दिया इन फिल्मों का ऑफर

विवेक वासवानी ने आगे बताया कि राकेश रौशन जब शाहरुख खान की बातें सुने तो वच हैरान रह गए, और उनकी बातें सुनकर काफी इंप्रेस हुए और इसके बाद उन्होंने फिल्म किंग अंकल के साथ शाहरुख खान को दो और फिल्मों में काम करने कके लिए ऑफर दिया, जिसमें ‘किंग अंकल’, ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) और ‘कोयला’ (Koyla) में जैसी फिल्में शामिल थी. इन फल्मों में काम कर शाहरुख खान ने जबरदस्त नाम कमाया, ये फिल्में जब जब बॉक्स ऑफिस पर आई तो सुपरहिट साबित हुई. हालांकि, फिल्म ‘करण अर्जुन’ में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए थें.

यह भी पढ़ें:-Whatch Video: तारीफ सुनकर ऐसे जवाब देती थीं Divya Bharti, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *