Rekha Flashback: जब नरगिस दत्त ने रेखा को कहा दिमागी रूप से बीमार, कहा-‘वह ‘चुड़ैल’ से बढ़कर कुछ भी नही,’ और फिर…
Rekha-Nargis Dutt Controversy Flashback Story: आज रेखा (Rekha) के चाहने वालों की दुनियाभर में कमी नहीं है. एक समय ऐसा था, जब नर्गिस (Nargis Dutt) रेखा (Rekha) को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं. इतना ही नहीं नरगिस दत्त ने 1976 में एक इंटरव्यू के दौरान रेखा के खिलाफ एक चौंकाने वाला बयान दिया था. इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में नरगिस ने रेखा को चुडैल तक कह दिया था. (Bollywood Kisse)

रेखा (Rekha) एक सदाबहार एक्ट्रेस हैं. रेखा को उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है. वह बॉलीवुड की अब तक की सबसे आकर्षक अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी सिलसिला, नमक हराम, बीवी हो तो ऐसी और कई अन्य बेहद सफल फिल्में रही हैं. हालांकि, उनका जीवन हमेशा विवादों से घिरा हुआ रहा है. शादी से लेकर अफेयर्स तक रेखा से कई किस्से जुड़े हुए हैं. आज हम यहां उनके और नरगिस के बीच हुए एक विवाद के बारे में बात करने जा रहे है. जब नरगिस दत्त (Nargis Dutt) ने रेखा को चुड़ैल तक कह दिया था.
जब नर्गिस के पति और बेटे संग रहा Rekha का अफेयर!
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ही नही बल्कि कई अन्य स्टार के साथ भी रेखा (Rekha) का नाम जुड़ चुका है. जिसमे जीतेन्द्र, विनोद मेहरा, अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में नर्गिस के पति सुनील दत्त और बेटे संजय दत्त का नाम भी शामिल था. (Rekha Sunil Dutt Affair) रेखा और सुनील दत्त ने फिल्म अहिंसा के साथ साथ कई अन्य फ़िल्मों में भी काम किया था. दोनों का नाम कई बार एक साथ जोड़ा गया लेकिन दोनों ने इस अफ़वाह पर हमेशा चुप्पी साधे रखी.
जब नर्गिस ने Rekha को कहा था ‘डायन’
1976 में नरगिस दत्त (Nargis Dutt) ने रेखा (Rekha) के खिलाफ एक चौंकाने वाला बयान दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार नरगिस ने इस इंटरव्यू में कहा था कि “रेखा पुरुषों को ऐसे संकेत देती थीं कि वह आसानी से उपलब्ध हो सकें. कुछ लोगों की नजर में वह किसी डायन से कम नहीं हैं।” नरगिस दत्त ने आगे कहा कि वह कभी-कभी रेखा को समझती है. उन्हें (रेखा) अपने जीवन में एक मजबूत आदमी की जरूरत है.
नरगिस दत्त ने एक उदाहरण देते हुए कहा था कि, “कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं उसे समझती हूं. मैंने अपने समय में कई मनोवैज्ञानिक समस्याओं वाले बच्चों के साथ काम किया है. वह (रेखा) कहीं गुम हो गई है. जब नरगिस ने यह बयान दिया था तब रेखा की उम्र केवल 22 वर्ष की थी.
Rekha in Vogue Arabia defying societal standards of age and beauty in women proves that:
She’s an Icon. She’s a Legend. And She IS the moment!🛐Picture credit: vogue arabia#vogue #womenempowerment pic.twitter.com/VGzesbwcZw
— Coitopedia (@coitopedia) July 6, 2023
अमिताभ बच्चन संग ब्रेक अप से दुखी थी Rekha
कथित तौर पर रेखा (Rekha) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से प्यार करती थीं जबकि अमिताभ की शादी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से हो चुकी थी. जिस वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को कभी स्वीकार नही किया और अमिताभ ने रेखा के प्यार को सिरे से नकार दिया. इस बात से रेखा बहुत दुखी थी. इसके बाद 1984 में रेखा ने संजय दत्त के साथ ज़मीन आसमान फिल्म में काम किया.
उम्र में 6 साल छोटे संजय दत्त के नाम का सिन्दूर लगाने लगी थी रेखा
उस वक्त संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अपने बुरे दौर से गुज़र रहे थे. रेखा (Rekha) ने उस वक्त संजय दत्त का बहुत ध्यान रखा. जिसके बाद रेखा का नाम संजय दत्त के साथ जोड़ा जाने लगा. मीडिया में ऐसी ख़बरे आने लगी कि रेखा और संजय दत्त ने शादी कर ली है. (Rekha Sanjay Dutt marriage) रेखा संजय दत्त के नाम का सिन्दूर लगाती है.
इन बातों को कभी भी दोनों ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नही किया. एक मैगज़ीन में दोनों ने शादी की बात का खंडन भी किया. हालांकि रेखा ने कई बार मीडिया में कहा था कि उन्होंने संजय दत्त से दोस्ती अमिताभ बच्चन को जलाने के लिए की थी.
रेखा के ससुराल वालों ने भी कह दिया था डायन
रेखा (Rekha) ने कारोबारी मुकेश अग्रवाल (Mukesh Aggarwal) से शादी की थी. शादी के कुछ ही महीने बाद मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी. मुकेश की मौत के बाद रेखा के उपर कई संगीन आरोप भी लगाये गये थे. जिसके बाद रेखा के ससुराल वाले उन्हें मुकेश की मौत का जिम्मेदार मानने लगे थे. यहां तक कि कहा यह भी जाता है कि मुकेश अग्रवाल के घरवाले ने रेखा को डायन तक कह दिया था. मुकेश के घर वालो ने कहा था कि रेखा हमारे बेटे को खा गई है. वह एक डायन है.
