Poacher Review: हाथियों के शिकार और तस्करी की दर्दनाक स्टोरी पर अधारित है Alia Bhatt की पोचर, पढ़िए रिव्यू…
Poacher Review In Hindi: बॉलीवुड अभिनेती आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वेब-सीरीज पोचर (Poacher) आज यानी 23 फरवरी 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस वेब-सीरीज को ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) की पॉपुलर डायरेक्टर रिची मेहता (Richie Mehta) ने की हैं. ‘दिल्ली क्राइम’ के तरह ही रिची मेहता ने इस वेब-सीरीज में भी भावनाओं का जबरदस्त प्रवाह नैरेशन दिखाने की कोशिश की हैं. आगर आप भी इस सीरिज को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इस रिव्यू को पढ़ लिजिए…
इन दिनों बॉक्स ऑफिस से हटकर की सुपरस्टार की बड़ी-बड़ी फिल्में ओटोटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है, वहीं अब आलिया भट्ट की वेब-सीरीज पोखर (Poacher) काफी चर्चाओं में बनी हुई थी, इस सीरिज के लिए फैंस काफी एक्साइडेट हो रहे थें, वहीं अब ये वेब-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott platform) प्राइम वीडियो (Prime Video) पर दस्तक दे चुकी हैं. इस सीरीज में बॉलीवुड अभिनेती आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बतौर कार्यकारी निर्माता (Executive producers) काम की हैं. डायरेक्टर रिची मेहता के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में काफी रियलिटी तौर पर हाथी दांत तस्करों की जमीनी हकीकत को दिखाई गई है. ये वेब-सीरीज आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है, पढ़िए हिन्दी रिव्यू…
वेब सीरीज: पोचर (Poacher)
स्टार-कास्ट: निमिषा सजयन (Nimisha Sajayan), रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew), दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya), अंकित माधव (Ankith Madhav), कानी कुश्रुति (Kani Kusruti)
निर्देशक: रिची मेहता (Richie Mehta)
लेखक: रिची मेहता (Richie Mehta), गोपन चिदंबरन (Gopan Chidambaram)
कार्यकारी निर्माता: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रेरणा सिंह (Prerna Singh), एडवर्ड एच. हैम जूनियर (Edward H. Hamm Jr.), रेमंड मैन्सफील्ड (Raymond Mansfield)
OTT: प्राइम वीडियो (Prime Video)
रेटिंग: 4.5
रिलीज डेट: 23 फरवरी 2024
भाषा: हिन्दी (Hindi)
एपिसोड: 8 Episode
Poacher की स्टोरी
View this post on Instagram
कभी-कभी ऐसा लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों के लाइफ में इस दुनिया को देखने का नया नज़रिया बन गया है. इन ओटोटी प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म मेकर्स कई रियल स्टोरी से ऑडियंस को रूबरू करवाते हैं, वहीं अब आलिया भट्ट और रिची मेहता की मेहनत और लगन से बनाई गई वेब-सीरीज पोचर आज यानी 23 फरवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज की स्टोरी हाथियों के शिकार और तस्करी पर अधारित है. वेब-सीरीज ‘पोचर’ में आप देख सकते हैं की कैसे हाथियों के दांतों के लिए उनका शिकार किया जाता है.
जब हाथियों के शिकार पर जांच पड़ताल की जाती है की आखिर इन हाथियों के शिकार कौन करता है, किस लिए कर रहा है, और किस तरह से किया जा रहा है. इन हाथियों के शिकार कर उनका दांत कहां जाता हैं. जब इस घटना पर जांच पड़ताल करने के लिए ऑफिसर इसके तहत तक जाती है तो पता चलता है की ये बात बहुत दूर तक जा चुकी है. सीरीज की स्टोरी में कई दिलचस्प मोड़ देखने के लिए मिला है. इस सीरिज में काम करने वाले कलाकारों की एक्टिंग बेहद ही शानदार है.
सीरिज पोचर की स्टोरी हाथियों के दर्दनाक मौत पर अधारित है.
बता दें, साल 1991 में भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत भारत में जानवरों के शिकार पर रोक लगा दी गई थी. वेब-सीरीज पोचर को बनाने के लिए फिल्म डायरेक्टर रिची मेहता (Richie Mehta) ने इस स्टोरी पर काफी गहरी रिसर्च की हैं. इसका अंदाजा आप वेब-सीरीज पोचर को देखकर लगा सकते हैं. इस स्टोरी में हाथियों के शिकार कर, उन्हें गोली मारकर दर्दनाक मौत दे कर उनकी दाँतों को गैर-कानूनी तस्करी और उससे जोड़े अलग-अलग रिंग्स को आप इस वेब-सीरीज में देखते हैं. इस सीरीज को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
पोचर स्टार-कास्ट एक्टिंग
रिची मेहता (Richie Mehta) की डायरेक्शन में बनी वेब-सीरीज पोचर केरला में हाथियों का शिकार करने वाली उस स्टोरी को दर्शाती है, इस वेब-सीरीज में एक ऐसे मुद्दे पर बनाई गई है, जिसे आपको न किसी तरह के गाने न किसी तसह के कॉमेडी और नहीं कोई फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार नजर आए हैं. हां इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम की हैं. इस सीरीज में कथाकारों की एक्टिंग की बात करें तो निमिषा सजनय (Nimisha Sajayan) ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस की दिल चुकी हैं. इस सीरिज में एक्ट्रेस माला जोगी के किरदार में नजर आई हैं. माला जोगी के किरदार को देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं की इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है. वहीं अगर एलन जोसेफ (Joseph Allen) के रूप में रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) ने बेहतरीन एक्टिंग किए हैं. इनके अलावा अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) केरल वन विभाग में फील्ड डायरेक्टर और पूर्व खुफिया अधिकारी नील बनर्जी के किरदार में दमदार लगे हैं. वहीं अंकित माधव (Ankith Madhav), कानी कुश्रुति (Kani Kusruti) की एक्टिंग भी बेहद ही शानदार प्रदर्शन की हैं.
यह भी पढ़े:-Article 370 Review: एक्शन और इमोशन्स से भरपूर अंदाज में रिलीज हुई Yami Gautam की फिल्म, पढ़े हिन्दी रिव्यू…