Bollywood

Bollywood Celebrities Relationship: शादी से पहले सालों लिव इन में रह चुके हैं बॉलीवुड के ये फेमस सितारे, देखें LIST…

Bollywood Celebrity Liv In Relationship Before Marriage: Saif-Kareena Virat-Anushka तक बॉलीवुड के ऐसे कई सेलिब्रिटीज (Bollywood Celebrity) जो शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप (Liv In Relationship) में रह चुके हैं. आज हम उन सेलिब्रिटीज कपल्स की बात करेंगें, जिन्होंने लिव रिलेशनशिप में रहकर अपने रिश्ते को बेहतर बनाया और फिर शादी के बंधन में बंधे. आइए जानते हैं, उन बॉलीवुड कपल्स के बारे में…

Bollywood Celebrity
Bollywood Celebrity Relationship

हिन्दी सिनेमा के ऐसे कई सेलिब्रिटीज कपल्स रहे हैं, जो अपनी शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. बता दें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना तक भी लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे, लेकिन उन्होंने अपनी लिव इन पार्टनर के साथ शादी कभी नहीं की थी. हालांकि हिन्दी सिनेमा में कई ऐसे सेलिब्रिटीज कपल्स हैं, जो लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी जैसे पवित्र बंधन में भी बंध चुके हैं. ये सेलिब्रिटीज कपल्स अपनी जिन्दगीं को खुशहाल तरीके से जी रहे हैं. इस लिस्ट में उन कपल्स की नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में…

Aamir Khan and Kiran Rao: (Bollywood Celebrity)

Aamir Khan and Kiran Rao
Aamir Khan and Kiran Rao

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) लगभग डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. इसके बाद आमिर खान और किरण राव ने शादी कर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया था. बता दें, अभिनेता आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि, “हम शायद 1 या 1.5 साल लिव इन में थे. मैं अपनी जिंदगी बिना किरण के सोच भी नहीं सकता. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि वो मेरे साथ है.” आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे, हालांकि दोनों आपसी सहमति से तलाक भी ले चुके हैं. आज भी दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. अक्सर दोनों को साथ भी देखा जाता है. और बहुत ही खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इस शादी से आमिर और किरण के एक बेटा है. जिसका नाम आज़ाद राव खान है.

Krushna Abhishek-Kashmera Shah (Bollywood Celebrity)

Krushna Abhishek and Kashmera Shah
Krushna Abhishek and Kashmera Shah

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह करीब 6 साल लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों साल 2013 में अमेरिका में शादी के पवित्र बंधन में बंध गये थे. अक्सर ये कपल एक साथ कई टेलीविजन रियलिटी शोज में भी साथ में नजर आते हैं.

Bollywood Celebrity: (Sridevi-Boney Kapoor)

Sridevi and Boney Kapoor
Sridevi and Boney Kapoor

साल 1993 में बम ब्लास्ट के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) मुंबई के एक होटल में रहती थीं. उस वक्त बोनी कपूर (Boney Kapoor ) ने श्रीदेवी को अपने साथ रखने के लिए मना लिया था. हालांकि, बोनी कपूर उस वक्त अपनी पत्नी मोना के साथ शादी के रिश्ते में बंधे हुए थे. लेकिन उस वक्त बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ लगभग एक महीने तक रहे थे. इसके बाद ये दोनों एक बार फिर लिव इन रिलेशनशिप में उस वक्त आए, जब बोनी कपूर अपनी पत्नी मोना से अलग गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जाता है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी, क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि आज श्रीदेवी हमारे बीच नही हैं. उनका 24 फरवरी साल 2018 में दुबई के एक होटल में देहांत हो गया था.

Virat Kohli and Anushka Sharma

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) शादी से पहले कुछ वक्त लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि, Virat Kohli Anushka Sharma ने मीडिया के सामने काफी भी अपने लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं कहीं थीं. वहीं शादी से पहले इस पावर कपल का कुछ वक्त के लिए ब्रेकअप भी हो गया था लेकिन फिर से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने गिले शिकवे भुला कर हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

Irrfan Khan and Sutapa Sikdar

Irrfan Khan and Sutapa Sikdar
Irrfan Khan and Sutapa Sikdar

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान (Irrfan Khan) और सुतापा सिकदरी (Sutapa Sikdar) एक-दूसरे के साथ कई साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन दोनों वक्त शादी की, जब सुतपा सिकदरी प्रेग्नेंट हो गईं थीं और वो मां बनने वाली थीं. बता दें, इरफान खान और उनकी पत्नी सुतापा सिकदरी दोनों की फैमिली को इनके रिलेशनशिप के बारे में पता था, जब सुतपा सिकदरी प्रेग्नेंट हुई तो दोनों ने अपने लिए एक घर खरीदने के लिए सोचा ताकि वो अपने होने बच्चे को एक सही माहौल में रख सकें. इरफान खान भी आज इस दुनिया में नहीं हैं और उन्होंने 29 अप्रैल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Khan: (Bollywood Celebrity)

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) करीब 5 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. करीब 5 साल लिव इन रिलेशनशिप रहने बाद दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी. करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपना एक किस्सा शेयर किया था. करीना ने बाताया कि कैसे उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए करीना को मनाया था. सैफ अली खान ने उनसे कहा- कि “मैं 25 साल का नहीं हूं. हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन मैं हर रात तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ने नहीं आ सकता. चलो साथ रहते हैं.”

यह भी पढ़ें:- Akshy Kumar Raveena Tandan Love Story: ‘प्यार, सगाई, धोखा, ब्रेकअप’ के बाद अक्षय-रवीना की प्रेम कहानी का हुआ था दुखद अंत, 20 साल बाद फिर साथ आयेंगे नजर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *