Vinod Khanna Mahesh Bhatt Story: जब विनोद खन्ना ने Mukesh Bhatt पर कर दी थी थप्पड़ो की बरसात, टूट गई थी महेश के साथ सालों पुरानी दोस्ती!
When Vinod Khanna Slapped Mukesh Bhatt: विनोद खन्ना (Vinod Khanna) बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स थे. सभी जानते हैं कि किसी जमाने में विनोद खन्ना और महेश भट्ट बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों में इतनी अच्छी दोस्ती थी कि विनोद खन्ना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का सारा खर्चा उठाया करते थे. दोनों एक दुसरे के अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते थे. लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ कि विनोद खन्ना का महेश भट्ट के भाई मुकेश (Mukesh Bhatt) पर हाथ उठ गया और गुस्से में उन्होंने मुकेश भट्ट को कई थप्पड़ जड़ दिए थे. आये जानते हैं क्या था पूरा मामला…..(Bollywood Kissa)

Bhatt ब्रदर्स के लिए गॉड फादर थे विनोद खन्ना
बताया जाता हैं कि जब विनोद खन्ना इंडस्ट्री में सुपरस्टार बन चुके थे तब महेश भट्ट और मुकेश भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेटल होने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. महेश भट्ट विनोद खन्ना के बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. उस दौर में वह महेश भट्ट का सारा खर्चा उठाते थे. एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने खुद कहा था कि जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो विनोद ही मेरी देखभाल करते थे, और मेरी ट्रेवलिंग का सारा खर्चा उठाते थे. महेश भट्ट ने विनोद खन्ना से अपने भाई (Mukesh Bhatt) के लिए नौकरी की सिफारिश की. इस वजह से उन्होंने मुकेश भट्ट को अपना सेक्रेट्री बना लिया था.
माँ की मौत से दुखी Vinod Khanna को महेश भट्ट ने दी ये सलाह
ये बात उन दिनों की है जब विनोद खन्ना का करियर बुलंदियों को छू रहा था. 80 के दशक में लोगों को ऐसा लगने लगा था कि विनोद खन्ना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी पीछे छोड़ देंगे. लेकिन जब विनोद खन्ना अपने करियर के पीक पर थे. उसी दौरान उनकी मां का निधन हो गया था. वह अपनी माँ से बेहद प्यार करते थे. ये बात सुन विनोद पूरी तरह से टूट चुके थे और वो डिप्रेशन का शिकार होने लगे थे. माँ के निधन से टूट चुके विनोद खन्ना को महेश भट्ट ने अध्यात्म की ओर ध्यान लगाने की सलाह दी. महेश ने विनोद खन्ना को ओशो रजनीश के पास जाने को कहा. उसके बाद विनोद खन्ना फिल्में छोड़ ओशो रजनीश के आश्रम में चले गये. कुछ दिनों के बाद विनोद खन्ना का ओशो रजनीश के आश्रम से मोह भंग हो गया और वहां से वापस लौट आये.
Vinod Khanna से फ्री में काम करवाना चाहते थे भट्ट ब्रदर्स
आश्रम से वापस आने के बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस करियर में लगाया. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म इंसाफ से धमाकेदार वापसी की. इस मौके का महेश भट्ट पूरा फायदा उठाने चाहते थे. महेश ने अपने भाई मुकेश भट्ट (जो विनोद भट्ट के लिए सेक्रेट्री का काम कर रहे थे) को प्रोड्यूसर बना दिया. महेश भट्ट विनोद खन्ना के साथ फिल्म जुर्म में काम करना चाहते थे. उन्होंने विनोद खन्ना के साथ जुर्म फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. अक्सर भट्ट ब्रदर्स अपने एक्टर/एक्ट्रेस को फीस नही देने में आना-कानी करने के लिए मशहूर थे. वह कलाकारों से अपनी फ़िल्मों में काम तो करवा लेते थे लेकिन पैसे देने में आना-कानी करते थे. विनोद खन्ना के साथ भी भट्ट ब्रोदर्स ने कुछ ऐसा ही किया. दोनों भाई फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनकी फीस देने में आना-कानी करने लगे.
View this post on Instagram
Vinod Khanna के खिलाफ जहर उगलने लगे मुकेश भट्ट
इस बात पर विनोद खन्ना को बहुत गुस्सा आया. तीनों के बीच इस बात को लेकर काफी कहासुनी भी हुई. जिसके बाद गुस्से में विनोद खन्ना ने फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी. वह करीब 40 दिनों तक फिल्म की शूटिंग को कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देते थे. पत्रिका न्यूज़ में छपी एक खबर के अनुसार फिल्म की शूटिंग कैंसिल होने से मुकेश भट्ट भी काफी गुस्सा हो गए थे. उन्होंने फिल्म सेट के लोगों के सामने विनोद के खिलाफ काफी कुछ उल्टा-सीधा बोला और मीडिया में भी जाकर काफी अनाब-सनाब बातें बोलनी शुरू कर दी. यह बात आग की तरह पूरे बॉलीवुड में फैलने लगी थी.
Vinod Khanna ने मुकेश भट्ट को ऐसे सिखाया सबक
विनोद खन्ना ने इस मामले को शांत रखने की पुरी कोशिश की लेकिन जब मुकेश भट्ट अपनी हरकतों से बाज नही आये तो विनोद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया. एक दिन विनोद खन्ना का एक स्टूडियो में मुकेश भट्ट से आमना सामना हो गया. वह पहले से ही इतने गुस्से में थे कि मुकेश को देखते ही विनोद अपना आपा खो बैठे और मुकेश भट्ट पर थप्पड़ो की बरसात कर दी. विनोद खन्ना जब तक नही रुके जब तक उन्हें कुछ लोगों ने नही पकड़ा.
महेश भट्ट-विनोद खन्ना के रिश्तों में आई दरार
फिल्म जुर्म के साथ ही विनोद-महेश की भी दोस्ती भी टूट गई थी. कई इंटरव्यू में महेश भट्ट ने यहां तक कह दिया था कि मैं विनोद के स्पॉट बॉय को अपनी फिल्म का हीरो बना सकता हूँ लेकिन कभी भी विनोद खन्ना को अपनी फिल्मों में साइन नहीं करूँगा. बाद में पता चला कि मुकेश भट्ट की वजह से फ़िल्म के सभी निर्माताओं ने जुर्म फिल्म में पैसे लगाने से मना कर दिया. इसलिए फिल्म की शूटिंग आगे नही बढ़ सकी. जिसकी वजह से विनोद खन्ना ने अपने पैसों से ही जुर्म फिल्म को पूरा किया.
