Shilpa Shetty’s Reaction On UT 69: फिल्म ‘यूटी 69’ बनाने का आईडिया सुनते ही शिल्पा ने पति Raj Kundra पर फैक कर मारी चप्पल! पूछा- “तू एक्टिंग कर लेगा?”
Shilpa Shetty Reaction On Raj Kundra Debut Film UT 69: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों अपनी फिल्म ‘यूटी 69’ (UT69) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. आपको बता दे, यह उनकी पहली फिल्म हैं जो उनकी बायोपिक और उनकी विवादित गिरफ्तारी पर आधारित है. राज कुंद्रा ने हाल ही में यूटी 69 के प्रमोशन के दौरान फिल्म से जुडी कुछ दिलचस्प बाते भी मीडिया से शेयर की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के फिल्म को लेकर रिएक्शन के भी बारे में खुलकर बात की.

उन्होंने बताया कि शिल्पा शुरू में इस निर्णय को लेकर काफी झिझक रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और मेरे इस विचार का समर्थन किया. राज ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए खुलासा किया कि शिल्पा ने सोचा था कि फिल्म नहीं बनेगी क्योंकि यह आईडिया बहुत अजीब था और इसमें बहुत बड़ा रिस्क था. आपको बता दे कि यह फिल्म 3 नवम्बर 2023 को रिलीज होगी. फिल्म यूटी 69 (UT 69) को शाहनवाज अली (Shahnawaz Ali) ने डायरेक्ट किया है.
जब शिल्पा शेट्टी ने मारी राज कुंद्रा को चप्पल!
राज कुंद्रा ने न्यूज 18 को दिए गये एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने शिल्पा शेट्टी को अपनी फिल्म यूटी 69 (UT 69) के लिए मनाया. राज कुंद्रा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “वह (Shilpa) मुझसे कुछ फीट की दूरी पर थी. जब मैंने उसे यह बताने की हिम्मत की, कि मैं एक फिल्म बनाने जा रहा हूं. मैंने शिल्पा से कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और फिर मैं उसके जवाब का इंतजार करने लगा. मैं शिल्पा के बहुत करीब नहीं जाना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं थी. जैसे ही मैंने उसकी तरफ मुह घुमाया तो एक उड़ती हुई चप्पल मेरे चेहरे पर आकर लगी. मुझे लगा शायद शिल्पा को यह विचार अच्छा नही लगा. शायद उन्हें लगा हो कि यह फिल्म नहीं बन पायेगी.”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
फिल्म UT 69 को लेकर कैसे बदला शिल्पा का मन
राज ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने निर्देशक शाहनवाज अली की सलाह करने के बाद शिल्पा को मनाया. उसके बाद शिल्पा ने थोड़ी स्क्रिप्ट सुनी. शिल्पा ने इसके बारे में थोडा सोचा और महसूस किया कि यह किसी भी तरह से सिस्टम के खिलाफ नहीं हैं. उन्हें लगा कि यह एक आम आदमी की कहानी है. उसने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने मुझसे पूछा कि ‘तू एक्टिंग कर लेगा?’ मैंने उससे कहा कि हाँ मैं ऐसा कर सकता हूँ क्योंकि मैंने जेल जाकर कुछ मेथर्ड एक्टिंग सीखी हैं. मैं जेल से बाहर सब सीख कर आया हूं.” राज कुंद्रा ने आगे कहा कि “उन्होंने (Shilpa Shetty) यूटी69 के ट्रेलर को शेयर किया और शिल्पा ने कहा कि उन्हें मुझ पर गर्व है.
राज कुंद्रा की ही बायोपिक होगी उनकी पहली फिल्म UT 69
UT69 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका हैं. बता दे इस फिल्म में राज कुंद्रा मुख्य भूमिका में हैं और वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताए गये अपने सबसे कठिन समय को दिखाने वाले हैं. राज कुंद्रा को 2021 में एक पोर्नोग्राफी से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिल्म का ट्रेलर राज की गिरफ्तारी और ‘ब्रेकिंग न्यूज’ से शुरू होता है जिसने एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया हैं. बता दे लगभग दो महीने जेल में रहने के बाद सितंबर 2021 में राज को जमानत मिली थी. उन पर भारतीय दंड संहिता, महिलाओं का अश्लील विडियो बनाने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं का उलंघन करने के तहत मामला दर्ज हुआ था. UT 69 ट्रेलर में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा खुद की मुखिया भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, ट्रेलर में राज जेल के अंदर उनके जीवन की एक झलक दिखाते हैं.
