Sophia Leone Death: 26 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में छाया मातम का माहौल…
Sophia Leone Passes Away: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन हो चुका है. 26 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह गई है. एक्ट्रेस अपने घर में मृत पाई गई हैं. सोफिया लियोनी निधन की जानकारी उनके सौतेले पिता ने दी है. एक्ट्रेस की मौत के निधन से उनकी मां पूरी तरह टूट गई हैं. उनके तमाम चाहने वाले उनका परिवार, दोस्तों को भी गहरा सदमा लगा है.
एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह हैं. सोफिया लियोनी के सौतेले पिता ने उनकी मौत की जानकारी साझा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक्ट्रेस के परिवार ने उनसे कॉन्टैक्ट करने कि कोशिश की तो सोफिया लियोनी से कोई कॉन्टैक्ट नहीं पाया, उन्होंने कॉल का कोई जवाब भी नहीं दिया, ऐसे में जब सोफिया लियोनी अपार्टमेंट में जाया गया तो एक्ट्रेस वहां पर मृत मिलीं. महज 26 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.
Sophia Leone ने दुनिया को किया अलविदा
View this post on Instagram
एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी ने महज 26 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चूकी हैं. उनकी मौत की जानकारी उनके सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर शेयर किया है. माइक रोमेरो ने GoFundMe पर स्टेटमेंट जारी की, जहां मेमोरियल फंड जुटाया जाएगा, सोफिया लियोनी की मौत ने उनके परिवार उनके दोस्त उनके तमाम चाहने वालो को अंदर से झकझोर दिया है.
फिलहाल इस घटना पर पूरी तरह से जांच चल रही है. निश्चित रूप से एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया की मौत पर बहस छेड़ गई है. क्योंकि बीते कुछ महीने में कई एडल्ट स्टार्स की मौत हो गई है. बता दें, पिछले तीन महीने में ये तीसरा घटना है, जब किसी एडल्ट फिल्म स्टार ने दुनिया को यू अलविदा कह दिया है.
जांच कर रही पुलिस
महज 26 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी ने इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. एक्ट्रेस के यू मौत की वजह से हर कोई हैरान है. उनके पिता माइक रोमेरो का कहा है की 1 मार्च 2024 को सोफिया लियोनी अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थीं. लेकिन भी स्टार सोफिया लियोनी यू निधन का वजह सामने नहीं आया है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. बता दें, पिछले कुछ महीने में ये तीसरा एडल्ट फिल्म स्टार की मौत का मामला सामने आया है. सोफिया लियोनी से पहले थैना फील्ड्स भी ऐसे ही अपने घर में मृत पाई गई थीं. वहीं काग्ली कार्टर लिन ने 36 साल की उम्र में सुसाइड किया था.