Upcoming OTT This Week: इस विकेंड ‘Rainbow Rishta’ से लेकर ‘Label’ तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होंगी रिलीज, देखें लिस्ट…
New OTT Web Series Movies Releases This Week In November 2023: इस दीवाली की छुट्टियों नहीं होगी बर्बाद, क्योंकि इस विकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब-सीरीज रीलिज होने वाली है. आप विकेंड अपने छुट्टियों को आनंद उठा सकते हैं. बता दें, अगर आप नए फिल्में या वेब-सीरीज देखना का प्लान कर रहे हैं, 7 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) ‘अमेजन प्राइम’ (Amazon Prime) ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) पर जबरदस्त रिलीज होने वाली हैं. देखिए लिस्ट….

एंटरटेनमेंट के दुनिया में कई फिल्में और वेब-सीरीज इस विकेंड रिलीज होने जा रही है. ये फिल्में और वेब-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) Amazon Prime, Netflix, Disney+Hotstar पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली है. बता दें, इस विकेंड कई नई वेब-सीरीज और फिल्में की रिलीज डेट्स सामने आ चुकी है. इन फिल्मों और वेब-सीरीज के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अक्सर लोग ऑफिस के काम में काफी मसरूफ रहते हैं, लेकिन इस वीकेंड दीपावली की छुट्टीयों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस विकेंड में कौन-कौन सो वेब-सीरीज और फिल्में किस-किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक होने वाली है.
OTT :- Rainbow Rishta (Amazon Prime)

इस वीकेंड 7 नवंबर यानी आज ‘रेनबॉ रिश्ता’ (Rainbow Rishta) वेब-सीरीज सीरीज ‘अमेजन प्राइम’ (Amazon Prime) पर दस्तक देने वाली है. ‘रेनबॉ रिश्ता’ एक बेहतरीन स्टोरी है. बता दें, ये एक अनस्क्रिप्टेड डॉक्यूमेंट्री है, इस डॉक्यूमेंट्री में 6 अनसुनी स्टोरीयों की झलक देख सकते हैं. इस बेव-सीरीज में LGBTQIA+ समुदाय के सदस्यों से जुड़ी है. ये वेब-सीरीज उन लोगों की स्टोरी को दर्शाया गया है, जिन्हें आज भी भारतीय समाज स्वीकार करने में संकोच होते है.
Road To Millio (Prime Video)
View this post on Instagram
इस लिस्ट में ‘रोड टू मिलियन’ (Road To Millio) शामिल है. ये फिल्म 10 नवंबर को ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर दस्तक देने वाली है. बता दें, ये फिल्म ‘रोड टू मिलियन’ तरह की गेम शो है. लेकिन इस गेम शो में जैसी फिल्म में भी जबरदस्त एडवेंचर और थ्रिल देखने को मिल सकता है.
Escaping Twin Flames (Netflix)

एस्केपिंग ट्विन फ्लेम्स (Escaping Twin Flames) 8 नवंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने वाली है. बता दें, फिल्म ‘एस्केपिंग ट्विन फ्लेम्स’ दुनियाभर में चल रही स्प्रिचुअल प्रेक्टिसिस पर आधारित है. इस फिल्म में स्प्रिचुअल प्रेक्टिसिस से बीमारियों का इलाज करने वाले परिदृश्य के बारे में बताया गया है.
OTT : Robbie Williams (Netflix)

इस वीकेंड 8 नवंबर को ‘रॉबी विलियम्स’ (Robbie Williams) ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. बता दें, ये फिल्म एस्केपिंग ट्वीन फ्लेम्स अमेरिकन लिरिसिस्ट और गायक रॉबी विलियम्स की स्टोरी पर आधारित है. फिल्म ‘रॉबी विलियम्स’ की स्टोरी में 30 साल की यात्रा को विजुअल्स के जरिए स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले है.
Label (Disney +Hotstar)

इस लिस्ट में लेबल (label) का नाम भी शामिल है.ये 10 नवंबर 2023 को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ (Disney +Hotstar) पर रिलीज होने वाली है. बता दें ये एक तमिल फिल्म है. फिल्म लेबल (label) की स्टोरी काफी दिलचस्प है. ये फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 20 पर आधारित है.
