Bollywood

Salman Khan Net Worth 2023: करोड़ो की संपत्त‍ि, कार कलेक्शन, घर, इनकम, फीस, नेटवर्थ जानीए सलमान खान के बारे में सबकुछ..

Salman Khan Net Worth: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर खुर सुरर्खीयों में हैं. भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) की पूरी दुनिया दीवानी है. सलमान खान अननी एक्टिंग से पुरी दुनिया पर राज करते हैं. आइए जानते है सलमान खान के नेटवर्थ और उनकी लाइफ स्टाइल के वारे में, बता दें, सलमान खान की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे.

Salman Khan Net Worth
Salman Khan Net Worth

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की एक झलक देखने उनके फैंस के काफि क्रेज होता है. सलमान खान को फैंस जितना उन्हें, उनकी एक्टिंग के लिए पंसद करते हैं, उसे कहीं ज्यादा उनकी एटिट्यूड, उनकी लोगों के साथ व्यहवार, लोगों से बातचीत करने का तरीका, उनकी स्टाइलिश हर कोई फैन है. अभिनेता की दीवांगी न सिर्फ यंगस्टर्स पर बल्कि बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक में नजर आती हैं. हालांकि, बॉलीवुड में कई खान की दीवानी लोगों में छाई होई है, लेकिन सलमान खान फैन फॉलोइंग कुछ अलग ही हाई लेवल पर नजर आती है. 57 के उम्र में होने के वाबजूद भी सलमान खान काफी हैंडसम लगते हैं. आईए जानते हैं, सलमान खान की नेटवर्थ के बारे में, साल 2023 में सलमान खान की नेटवर्थ 2850 करोड़ रुपये बताई जा रही है. चलिए जानते हैं…

Salman Khan की करियर की शुरुआत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

 

फिल्‍मों से लेकर रीयल्टी शोज ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) और ब्रांड एंडोर्समेंट से सलमान खान की कमाई होती है. सलमान खान एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए लगाफग 6-7 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. सलमान खान साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (Biwi Ho To Aisi) फिल्म इंडस्ट्री में डेब्‍यू किए थें. इसके बाद साल 1989 में आई फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से बतौर लीड एक्‍टर स्क्रीन पर कदम रखें और लाखों-कड़ोर की लोगों को अपना दिवाना बना लिए थें. सलमान खान की नेटवर्थ में उस वक्त से अभी तब के बीच में 140% की बढ़ोतरी कर चुके हैं.

Salman Khan की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सलमान खान एक फिल्म में काम करने के लिए लगाभग 70-80 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वहीं सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर3’ (Tiger3) के लिए 100 करोड़ रूपए चार्ज काए हैं. इसके अलावा सलमान खान प्रॉफिट भी शेयर करते हैं. वहीं सलमान खान ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) जैसे रियल्टी शो होस्ट करने के लिए भी काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं.

सलमान खान income sources

बता दें, सलमान खान अपनी कमाई की बड़ा हिस्सा चैरिटी में दान देते हैं. फिल्‍मों से लेकर रीयल्टी शोज ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) और ब्रांड एंडोर्समेंट से सलमान खान की कमाई होती है. सलमान खान एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए लगाफग 6-7 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. वहीं ‘बिग बॉस’ के लिए सलमान खान प्रति एपिसोड 6 कड़ोर रूपए चार्ज करते हैं.

Salman Khan कार कलेक्शन

सलमान खान के पास सिर्फ करोड़ रूपए की संपत्ति ही नहीं, बल्कि कई महंगे कारें की भी कलेक्शन हैं. इन गाड़ियों की कलेक्श में Audi RS7 जिसकी कीमत 1.52 से 1.65 करोड़ रुपए है. मर्सडीस बैंज, Rolls Royce Phantom इस कार की कीमत लगभग 9 करोड़ रूपए है. Toyota Land Cruiser जीसी किमत लगभग 1.41 करोड़ रूपए है. BMW z6 इस कार की कीमत 94.15 लाख से 1.26 करोड़ तक है. Lexus LS इस कार की कीमत लगभग 1.77 कड़ोर रूपए है. सलमान खान के कार कलेक्शन में इन गाड़ियों का नाम शामिल है.

करोड़ की नेटवर्थ है Salman Khan की

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हमारे हिन्दी सिनेमा के कई बड़े सुपरस्‍टार्स में से एक हैं. लेकिन क्या आपको पता है की, सलमान खान देश में सबसे ज्‍यादा इनकम टैक्‍स चुकाने वाले एक्टर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल यानी 2023 में एक्टर सलमान खान (Salman Khan Net Worth 2023) की नेटवर्थ लगाफग 2850 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सलमान खान हर महीने करीब 16 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई करते हैं. वहीं सलमान खान की एक साल में, लगभग 220 करोड़ रुपए की कमाई होती है. बता दें, सलमान खान के ये कुल संपत्ति उनके फिल्मों, टीवी कमर्शियल, प्रॉपर्टी और अन्य सोर्सेज को मिलाकर है.

Salman Khan प्रॉपर्टीज और घर

सलमान खान अपने पूरे फैमली के साथ मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है. इसके अलावा सलमान खान के पास मुंबई में कई और प्रॉपर्टीज भी हैं. वहीं मुंबई से बाहर भी सलमान खान के पास 150 एकड़ में फैला बेहद ही खुबसूरत फार्महाउस है. जो महाराष्ट्र के पनवेल में स्थित है. वहीं, दुबई में बुर्ज खलीफा के पास सलमान खान के द एड्रेस डाउनटाउन में आलीशान प्रॉपर्टी भी मौजूद है.

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं सलमान खान..

हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) वीर (Veer) मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) खामोशी द म्यूजिकल (Khamoshi: The Musical) हम साथ साथ हैं (Hum Saath – Saath Hain) सुल्तान (Sultan) चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) तेरे नाम (Tere Naam) मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) हर दिल जो प्यार करेगा (Har Dil Jo Pyar Karega) टाइगर ज़िंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसे कई फिल्मों में काम किए हैं.

Salman Khan की अपकमिंग फिल्में

सलमान खा की वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म है ‘विष्णु वर्धन और धर्म का अगला क्रिसमस’ जो 2024में आएंगी, इसके बाद साल 2024 में ही ‘प्रेम की शादी’ और ‘टाइगर बनाम पठान’ जैसे कई फिल्में आने वाली है. वहीं सलमान खान की यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) भी 12 नवंबर को दिपावली के अवसर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़े:.Pranali Rathod: प्रणाली राठौड़ को Yeh Rishta Kya Kehlata Hai छोड़ते ही मिला बड़ा प्रोजेक्ट? उन्होंने कहा- ‘जल्द आऊंगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *