Renjusha Menon: साउथ की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, पूरी इंडस्ट्री में छाया मातम का माहौल…
Malayalam Actress Renjusha Menon: मशहूर मलयालम फिल्म और टीवी एक्ट्रेस रंजुषा मेनन (Renjusha Menon) ने सुसाइड कर लिया है. 35 साल की रंजुषा मेनन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस का शव तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्याट स्थित उनके घर में लटका हुआ पाया गया है. एक्ट्रेस की सुसाइड की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान सदमें में ड़ाल दिया है.

Renjusha Menon की मौत से इंडस्ट्री में छाया मातम का माहौल
View this post on Instagram
रंजुषा मेनन की मौत की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. रंजुषा मेनन ने 35 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली थी. रंजुषा मेनन (Renjusha Menon) ने एक सफल करियर बनाया था. उन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया था। वह अपने काम के लिए जानी जाती थीं.
एक्ट्रेस Renjusha Menon सुसाइड केस में पुलिस कर रही है जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल रंजुषा की मौत के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है. पुलिस जानकारी जुटाते हुए जांच में जुटी हुई है. खबर यह भी है कि रंजुषा ने कुछ समय पहले श्रीकार्याट में किराए का घर लिया था. इस घर में एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थीं. इसके अलावा रंजुषा मेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव भी रहती थीं.
Renjusha Menon सोशल मीडिया पर रहती थीं एक्टीव
एक्ट्रेस रंजुषा मेनन (Renjusha Menon) अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर नए-नए वीडियो और रील्स शेयर करती रहती थीं. हालांकि उनकी मौत के बाद से चारों तरफ मातम पसरा हुआ है. इतना ही नहीं रंजुषा ने अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अक्टूबर को एक रील भी पोस्ट की थी. इसका कुछ ही घंटों बाद 30 अक्टूबर को सामने आए उनके सुसाइड की खबर को सुन सभी सदमें में हैं.
एक्ट्रेस Renjusha Menon फिल्में और टीवी कि है काम
रंजुषा मेनन (Renjusha Menon) का जन्म 1988 में केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तिरुवनंतपुरम से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया.
