Upcoming OTT Releases This Week 2023: इस विकेंड ‘Mission Impossible’ से लेकर ‘Sultan of Delhi’ तक ओटीटी पर होंगी रिलीज, देखें लिस्ट…
New OTT Web Series-Movies Releases This Week In October: डिज़्नी हॉटस्टार, (Disney + Hotstar) नेटफ्लिक्स, (Netflix) प्राइम, (Amazon Prime) इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्टूबर के ये दूसरे विकेंड पर कई धमाकेदार वेब-सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है. दर्शंकों के लिए ये विकेंड होगा जबरदस्त एक्शन, रोमांस, इमोशन्स और कॉमेडी से भरा हुआ. ये फिल्में और वेब- सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस विकेंड जबरदस्त तड़का लगाने वाली है. देखें लिस्ट…

देखिए इस विकेंड रिलीज होने वाली वेब-सीरीज और फिल्में…
इस विकेंड कई फिल्में और वेब-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platform) पर दस्तक देने वाली है. पिछले कुछ समय से ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दर्शंकों के लिए भरपू मनोरंजन करते आ रहे हैं. दर्शक घर बैठे इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. वहीं इस विकेंड भी दर्शंकों का ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली वेब-सीरीज और फिल्में का घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं. आइए देखिए इस विकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब-सीरीज…
Mission Impossible – Dead Reckoning Part One

फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- द डेड रेकनिंग पार्ट 1’ (1Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर 11 अक्टूबर (यानी आज) को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में टॉम क्रूज़, रेबेका फर्ग्युसन, वैनेसा किर्बी जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.
‘पैक्ट ऑफ साइलेंस’ (OTT Releases This Week)

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक मैक्सिकन ड्रामा वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, बता दें, ‘पैक्ट ऑफ साइलेंस’ (fact of silence) वेब-सीरीज को कार्लोस विलेगास रोजलेस ने डायरेक्ट किया है. ये बेव-सीरीज 11 अक्टूबर 2023 (यानी आज) को रिलीज होने जा रही है. इस वेब-सीरीज में कैमिला वलेरो, किका, एड्रियाना लौवियर, जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ (OTT Releases This Week)
View this post on Instagram
इस हफ्ते वताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की एक्शन और रोमांस से भरपूर वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ (Sultan of Delhi) ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney + Hotstar) पर 13 अक्टूबर 2023 रिलीज होने वाली है.
‘Shanti Kranti’ (OTT Releases This Week)

अभय महाजन (Abhay Mahajan) Lalit Prabhakar (ललित प्रभाकर) मराठी हिट शो ‘शांति क्रांति’ (Shanti Kranti) की सक्सेस के बाद, इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ (Sony live) पर दूसरे सीजन 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज करने की तैयारी में है.
गूजबम्प्स सीजन 1 (Goosebumps Season 1)

इस हफ्ते आर.एल. स्टाइन की दुनिया भर में फेमस किताब पर अधारित वेब-सीरीज ‘गूजबम्प्स सीजन 1’ (Goosebumps Season 1) 13 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ (Disney + Hotstar) पर रिलीज होने जा रही है. इस वेब-सीरीज पांच हाई स्कूल के स्टूडेंट के एक ग्रुप के बारे में बताया गया है.
यह भी पढ़ें:- Aamir Khan: आमिर खान ने की अपनी अगली फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ की अनाउंसमेंट..
