Bollywood

Shahid-Kareena Controversial Photo: जब 500 रुपए की वजह से वायरल कर दी गई थी शाहिद-करीना की फोटो, एक्टर ने कहा- मैं बर्बाद हो गया था…

Shahid Kapoor Break Silence On Leaked Kissing Photo With Kareena Kapoor: शाहिद कपूर (Actor Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के रिश्ते के बारे में कौन नहीं जानता है. एक वक्त था जब शाहिद कपूर और करीना कपूर एक-दुसरे से बेहद प्यार करते थें. ये दोनों उस वक्त के फेमस कपल में से एक थें. इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प थी. लेकिन क्या आप जानते है कि, शाहिद कपूर और करीना कपूर की एक तस्वीर खूब चर्चाओं में बनी हुई थी. जिसकी वजह से उन्होंने बताया कि वह लगभग बर्बाद हो चुके थे.

Shahid
Shahid Kapoor

करीना कपूर और शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक हुआ करते थे. कई साल तक दोनों एक दुसरे को डेट कर चुके हैं. इसके बावजूद दोनों का यह रिश्ता आगे तक नही चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रह चूकी है. लेकिन उस वकत दोनों की एक फोटो खूब वायरल हुई और उसे लेकर बॉलीवुड में काफी चर्चा भी हुई थी. अब लगभग 19 सालों के बाद (After 19 Years) शाहिद ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे मौन बिलकुल बर्बाद हो क्य्का हूँ. क्या है पूरा मामला आइये आपको बताते हैं…

पेपर में छप गई थी Shahid Kapoor-Kareena की पर्सनल फोटो

दरअसल, किसी ने उनकी किस करते हुए करते वक्त तस्वीर न्यूज पेपर ने छपवा दिया था. ये किस्सा है साल 2004 में की इस बात को, कई साल साल बित गए है. वहीं शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान उस घटना के बारे में खुलकर बता किए थें. दरअसल, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)  और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर की मुंबई के एक नाइट क्लब में किस करते हुए फोटो क्लिक कि गई थी. अगली सुबह वो फोटो एक न्यूज़ पेपर में छपी और वो फोटो तुरंत पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई थी.अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बताया कि इस घटना का उन पर कितना असर हुआ था. उन्होंने बताया कि उस समय मैं 24 साल का था. उस समय लगा कि उनकी प्राइवेसी पर किसी ने चोट पहुंचाई है और इसके सुरक्षा के लिए मैं कुछ नहीं कर सकता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

जब Shahid Kapoor ने कहा कि “मैं बर्बाद हो गया था”.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बताया कि करीना के साथ उस समय किसिंग की तस्वीर सामने आने के बाद मैं बर्बाद हो गया था. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने कहा कि मैं ‘बर्बाद’ हो गए था. मैं उस वक्त टूट चुका था. मैं 24 साल का एक बच्चा था. उस समय मुझे लगा कि मेरी प्राइवेसी को किसी ने चोट पहुंचाई है. मैं इसकी रक्षा के लिए कुछ नहीं कर सकता हूँ. मैं ऐसा सोचता था ये हो क्या रहा, ये क्या हो गया. और क्यों हो रहा है. आप खासतौर पर उस उम्र में ऐसी चीजें आपको निश्चित रूप से बहुत प्रभावित करती है. उस उम्र में किसी को अपनी भावनाओं का एहसास नहीं होता है. ये भी एहसास नहीं होता है कि किसी भी लड़की के साथ कैसे रहना है. शाहिद कपूर ने आगे कहा वो गलत था. किसी की भी प्राइवेसी पर हमला करना बहुत गलत था.शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने जवाब देते हुए कहा, प्रेस  के समय न जाना और नहीं कोई बातचीत करना, जिससे कोई परेशानी हो. इससे घबरा जाते थे. लेकिन अब पता होता है कि क्या होने वाला है. इसके अलावा अब तो मेरी शादी हो गई है, बच्चे हो भी गए हैं, किसी को भी मेरे बारे में उन चीजों को जानने की दिलचस्पी नहीं है. उनके पास ध्यान देने के लिए 2 और 4 साल के 2 बच्चे हैं.

500 रुपये से लीक हुई थी शाहिद और करीना की तस्वीर..

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बताया की वो फोटो 500 रुपये के कारण लीक हुई थी. शाहिद ने कहा कि दो लड़के आए और बोले कि अगर आप वो 500 रुपये दो तो हम आपको क्लब में किस करते हुई तस्वीर दे सकते हैं. खैर अब दोनों अपने लाइफ में बहुत आगे निकल चुके है. शाहिद कपूर और करीना कपूर 2007 में ही एक दुसरे से अलग हो गए. शाहिद कपूर (shahid kapoor) ने मीरा राजपूत( Mira Rajput) से शादी कर चुके हैं. इस बीच, करीना कपूर ने भी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी कर ली है.

यह भी पढ़ें:- Aamir Khan: आमिर खान ने किया अपनी अगली फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ की अनाउंसमेंट, जल्द बड़े पर्दे पर आयेंगे नजर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *