The Purvanchal Files Trailer out: ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर आउट, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी फिल्म, देखें ट्रेलर VIDEO…
Siddharth Gupta The Purvanchal Files Trailer Review In Hindi: साउथ की फिल्मों में अपने एक्टिंग से प्रभावित करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta) की फिल्म “द पूर्वांचल फाइल्स” (The Purvanchal Files) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस फिल्म में Zarina Wahab, Shivani Thakur, Mukesh Tiwari जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीति पर आधारित है.

बता दें इस फिल्म से एक्टर सिद्धार्थ गुप्ता बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ के मुख्य कलाकार सिद्धार्थ गुप्ता एक डीएसपी की भूमिका में नजर आने वाले है. डीएसपी अपने गांव से गुंडागर्दी और क्रप्शन को खत्म करने का संकल्प लेकर शहर में आता है. इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं.
‘The Purvanchal Files’ की स्टोरी…
इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 41 सेकंड लंबा है. ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ ट्रेलर के शुरूआत त्रिशूल की तस्वीर और शंख की अवाज के साथ होती है. आवाज आती है कि “गाजीपुर के बारे में क्या जानते हो”, “काफी कुछ जानता हूँ सर, वहां के बाहुबली आए दिन मीडिया में में छाए रहते है”. “पुलिस वहां करपट हो चुकी है और नेता भ्रष्ट, तुम्हारी निडरता, बहादुरी और ईमानदारी के किस्से सुने है मैंने, देट इज वाय आई ऍम सेंडिंग यू देयर” इसके बाद DSP सिद्धार्थ की एंट्री पुलिस स्टेशन के अन्दर होती है. इस फिल्म में सिद्धार्थ ‘डीएसपी रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के किरदार में नजर आने वाले है जो अपने स्टाफ को 2 घंटे के अंदर अपने ऑफिस में आने का आदेश देता है और पूरे पुलिस महकमे को अपना काम ढंग से नही करने के लिए फटकार लगता है.
एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भ्रष्ट नेता के साथ जबरदस्त टक्कर
इसके बाद मुकेश तिवारी DSP रितेश को बताता है कि ये सब तो छोटी मछलियां है, अभी तो आपका सामना मगरमच्छ से होना बाकि है. इसके बाद उसका सामना बाहुबली नेता गोविन्द नामदेव (Govind Namdeo) से होता है. फिर शुरू होती है DSP रितेश पांडेय की भ्रष्ट सिस्टम के साथ जबरदस्त टक्कर. अब देखना यह होगा कि क्या DSP साहब इस भ्रष्ट सिस्टम, बाहुबली नेता और करपट पुलिस महकमे से लड़ पाते है या नहीं ये तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चल पायेगा.
Siddharth Gupta ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “ये सिर्फ एक किरदार ही नहीं थी बल्कि, वो संकल्प है जो दुनिया में एक समर्पण था. फिल्म ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ में उन लोगों की भावना को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है जो इस देश में हो रहे अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीति खिलाफ लड़ाई में खड़े होकर अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया है.” देखें VIDEO…
View this post on Instagram
फिल्म ‘The Purvanchal Files’ स्टार कास्ट..
फिल्म ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ (The Purvanchal Files) डायरेक्टर स्वरूप घोष ने किया है. ये फिल्म मनोरंजक, एक्शन, ड्रामा से भरपूर फिल्म है. फिल्म के अंदर 4 गाने हैं. जिसमे से एक टाइटल ट्रैक, एक आइटम सोंग, रोमांटिक और एक सिचुएशनल सोंग है. यह एक फैमिली फिल्म है जिसकी शूटिंग मुंबई, यूपी के मिर्जापुर और नेनीताल में हुई है. फिल्म की कहानी को राजेंद्र त्रिपाठी ने लिखा है. फ़िल्म ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ में सिद्धार्थ गुप्ता के अलावा शिवानी ठाकुर, जरीना वहाब (DSP की माँ), गोविंद नामदेव (एक बाहुबली नेता), मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) हेमंत पाण्डेय (Hemant Pandey) अमिता नांगिया (Amita Nangia) हेरंब त्रिपाठी (Heramb Tripathi) के साथ कई और कलाकार महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं.
इस दिन रिलीज होगी ‘द पूर्वांचल फाइल्स’..
फिल्म ‘द पूर्वांचल फाइल्स’ (The Purvanchal Files) एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. बता दें, सिद्धार्थ की फिल्म 22 सितंबर को ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दस्तक देने के लिए है. यह फिल्म थियटर में रिलीज होगी.
