Bollywood

Main Atal Hoon Teaser Video: Pankaj Tripathi की दमदार आवाज में फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज, देखें VIDEO

Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की धमाकेदार टीजर हुआ रीलिज, ‘मैं अटल हूं’ ये फिल्म पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक पर बनाई गई है. वहीं फिल्म की अनाउंसमेंट डेट रिलीज डेट होते ही फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती नजर आ रही है. बता दें, पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Main Atal Hoon
Main Atal Hoon

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में टेलीविज़न से से फिल्म इंडस्ट्री तक काम किए हैं. पंकज त्रिपाठी ने करियर में कईं तरह के किरदार को निभाए हैं. पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर में दमदार एक्टिंग से लोहा मनवाया है. वहीं अब पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) जो देश के तीन बार प्रधान मंत्री रह चुकें दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक पर आधारित है. इस मोस्ट-अवेटेड फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.

‘Main Atal Hoon’ वीडियो..

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) टीजर वीडियो की शुरुआत होते ही अभिनेता पंकज त्रिपाठी की दमदार आवाज सुनाई देती है की बलराम पुर में आप ने जिस-जिस पर भरोसा जताया वो सब आपको लुट कर चले गए, मैं भी आप सबसे कुछ छीने नहीं आया हूँ. नेताओं द्वारा दिए गए झूठे बादे से मिली हुई आपको आपनी निराशा, जमींदारों के अत्याचार से मिला हुआ डर अलिस प्रकार के लोगों द्वारा अपने आप को ठगन अपकी जीवन को बर्बाद करने का भय, मैं आपसे आपकी निराशा, दुख, दर्द ये सब आपसे छिनने आया हूँ, न मेरे पास बाप-दादा की दौलत है और नहीं कुवेर का खजाना, मेरे पास यदि कुछ है, तो सिर्फ और सिर्फ भारत माता की आशिर्वाद। फिल्म का ये टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

‘Main Atal Hoon’ की रिलीज डेट

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) की कई नए पोस्टर शेयर कर चुकें हैं. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- “हार्ट ऑफ गोल्ड, मैन ऑफ स्टील, एक बहुमुखी कवि, नए भारत के पीछे के दूरदर्शी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी #MainATALHoon का गवाह बनिए 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में,”

‘Main Atal Hoon’ स्टार-कास्ट

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) को रवि जाधव (Ravi Jadhav) ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को ऋषि विरमानी (Rishi Virmani) और रवि जाधव (Ravi Jadhav) ने लिखा है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के अलावा बेनेडिक्ट गैरेट (Bene’t Lynton) हर्षल गिरे (Harsha Gire) मधु सिंह (Madhu Singh) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़े:-Upcoming OTT This Week: इस विकेंड ‘American Symphony’ से लेकर ‘Mission Raniganj’ तक ओटीटी पर होंगी रिलीज, देखें लिस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *