Rhea Chakraborty: रिया चकवर्ती ने जेल को बताया सबसे खराब नर्क, कैदी को नहीं समझा जाता समाज के लायक…
Rhea Chakraborty Opens Up About On Her Jail Experience: रिया चक्रवर्ती (Actress Rhea Chakraborty) जिन्हें बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कथित गर्लफ्रेंड के तौर पर भी जाना जाता है. उन पर सुशांत की मौत के बाद कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे और उस वक्त वह काफी सुर्खियों में भी रही थी. जिसकी वजह से उन्हें 28 दिनों तक जेल भी रहना पड़ा. अब एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं.
उन्होंने जेल के अन्दर अपनी लाइफ के सबसे बुरे एक्सपीरियंस को सभी के साथ शेयर किया है. रिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने बताया कि, जेल में रहना उनके लिए कितना डरावना (Break Silence Of Her Worst Hell) था. लेकिन वहां कुछ लोग ऐसे भी थे जिनसे उन्हें बहुत प्यार भी मिला.
अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया Rhea Chakraborty ने विडियो
रिया चक्रवर्ती की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अभिनेत्री धीरे-धीरे अपने जीवन में आगे बढ़ रही है और आखिरी बार उन्हें रोडीज़ कर्म या कांड (Roadies: Karm Ya Kaand) में देखा गया था, वह शो में गैंग लीडरों में से एक थीं, वाशु जैन, जो उनकी टीम में थे, ने शो जीता. रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शो को दिए गये इंटरव्यू की वीडियो को शेयर किया और अपने जीवन के सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण समय के बारे में बातया, जो उन्होंने अपने कथित प्रेमी और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद जेल में बिताया था. रिया ने अपने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “Prespective Shift #Rhenew”.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
एक कार्यक्रम के दौरान Rhea Chakraborty ने शेयर की जेल की यादें
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद जेल में बिताए गये अपने समय के ‘सबसे बुरे नर्क’ (Worst Hell) को याद किया और बताया कि कैसे रविवार को समोसा मिलने से कैदी खुश हो जाते थे. रिया चक्रवर्ती ने अपने कथित प्रेमी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जेल में बिताए समय के बारे में बात की। रिया चक्रवर्ती नरक से गुजर चुकी हैं और शानदार तरीके से वापस लौटीं. उसने यह कैसे किया यह काबिलेतारीफ से कम नहीं है अभिनेत्री, जिसे उसके कथित प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था, ने 28 दिन जेल में बिताए और हाल ही में एक कार्यक्रम में उसी के बारे में बात की और हमें इस बात पर गर्व है कि वह कितनी बहादुर है, और वहाँ है बॉलीवुड में उनके जैसा कोई और नहीं।
जेल में कैदी को नहीं समझा जाता समाज के लायक
इस विडियो के क्लिप में, जलेबी अभिनेत्री ने जेल में बिताए अपने समय को ‘सबसे खराब नरक’ बताया और कहा, “तो आपको मूल रूप से समाज से अलग कर दिया जाता है और जेल में एक नंबर के रूप में डाल दिया जाता है क्योंकि आपको समाज के लिए योग्य नहीं माना जाता है. तो वहीं, पर्सनालिटी या वो चीजें जो आपने अपने बारे में बनाई हैं आपसे दूर हो जाती हैं और ये सब चीजे आपको पूरी तरह से तोड़ देती हैं.” आगे बात करते हुए, “रिया चक्रवर्ती ने जेल के अंदर कुछ सबसे खुश लोगों से मुलाकात के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे छोटी-छोटी चीजों ने बदलाव किया” अभिनेत्री ने आगे कहा, कि “जब मैं जेल में गई थी तब मैं अंडर ट्रायल कैदी थी. और इतेफाक से वहां मेरी जैसी कई और महिलाये भी थी जिन्हें दोषी साबित नहीं किया गया था.”
जेल में समोसा मिलने से खुश हो जाते हैं कैदी
एक्ट्रेस ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “जब मैंने उन्हें देखा और उनसे बात की तो मुझे उनसे अलग तरह का प्यार मिला. वे जानती थी कि खुशी को कब और कैसे हासिल करना है. यह रविवार के समोसे जितना छोटा हो सकता है. यह उतना ही छोटा हो सकता है जितना कोई उनके लिए नाच रहा हो. हाँ कभी कभी यह बहुत परेशान भी करता था क्योंकि मुझे उनकी भाषा अजीब लगती थी. जिन्दगी को नर्क और स्वर्ग बनाना आपकी अपनी चॉइस है. हालांकि कभी कभी लड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है अगर आपके अंदर शक्ति है तो सब संभव हो जाता है.
Editor