Debina Bonnerjee : इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हुईं देबिना बनर्जी, हाल ही में श्रीलंका ट्रिप से हैं लौटीं
Debina Bonnerjee Influenza B Virus: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. देबिना बनर्जी हाल ही में दूसरी बार मां बनकर सभी को हैरान कर दिया था. अब खबर आ रही है कि देबिना बनर्जी इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हो गई हैं. देबिना के संक्रमित होने की खबर ने उनके फैन्स को परेशान कर दिया है. फैन्स लगातार देबिना (Debina Bonnerjee Health Update) के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Debina Bonnerjee इन्फ्लुएंजा बी वायरस से हैं संक्रमित
दरअसल, देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भले ही अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. देबिना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट अक्सर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बीच देबिना की ओर से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर उनके संक्रमित होने की जानकारी दी गई है.
Debina Bonnerjee ने जारी किया स्टेटमेंट
देबिना के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए इस ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार बताया गया है कि देबिना अब ठीक हो रही हैं और वह अच्छे से एहतियात बरत रही हैं. इसमें आगे लिखा गया है कि वो हेल्दी खाना खा रही हैं. इस बीच देबिना (Debina Bonnerjee) अपनी दोनों ही बेटियों से दूरियां बनाए हुए हैं. इस स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि देबिना जल्द ही ठीक होकर फिर लौटेंगी.
View this post on Instagram
Debina Bonnerjee बच्चियों से हैं दूर
इतना ही नहीं देबिना (Debina Bonnerjee) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे लेकर जानकारी शेयर की है. देबिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि वह अपनी बच्चियों से दूर हैं. देबिना अपने संक्रमण पर बात करते हुए कहा कि उन्हें बुखार और खांसी के लक्षण हैं.
बता दें कि देबिना बनर्जी हाल ही में फॉरेन ट्रिप से वापस लौटी हैं. एक्ट्रेस वैलेंटाइंस डे के मौके पर पति गुरमीत चौधरी और बेटियों व मां के साथ श्रीलंका गई थीं. श्रीलंका से वापस आने के बाद से ही देबिना काफी दिनों से बीमार थीं. जिसे लेकर उन्होंने अपना मेडिकल चेकअप करवाया. चेकअप में उन्हें पता चला कि वह इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हैं. वहीं गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी दोनों बेटियां को संक्रमण नहीं हुआ है. उनके मेडिकल अपडेट के अनुसार देबिना भी अपने रिकवरी स्टेज पर हैं.
यह भी पढ़ें:- Mandakini : ‘राम तेरी गंगा मैली’ की खूबसूरत मंदाकिनी अब दिखती हैं ऐसी, जानिएं कहां हैं और क्या करती हैं आजकल ?
Editor