Vijay Antony Tragic Life Story: विजय एंटनी के पिता ने किया था सुसाइड, अब बेटी ने भी रुलाया, ट्रैजिक स्टोरी पढ़ आप भी रो पड़ेंगे…
Vijay Antony Life Story: साउथ के मशहूर एक्टर (South Actor) और प्रोड्यूसर विजय एंटनी अपनी बेटी को खोने का दर्द झेल रहे हैं. इससे पहले उनके पिता ने कई सालों पहले सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद उन्हें और उनकी मां को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था. वो हमेशा सबसे यहीं कहते थे कि “प्लीज कभी भी सुसाइड मत करना.” लेकिन आज उनकी बेटी ने एक बार विजय एंटनी की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया है. आइए जानते हैं उनकी ट्रैजिक लाइफ (Tragic Life Story) के बारे में…
अक्सर हम सुनते आते हैं कि कोटा में पढ़ने वाले किसी बच्चे ने सुसाइड कर लिया है. वहीं कई बड़े स्टार्स के भी सुसाइड केस सामने आते रहते है लेकिन आज एक फिल्म एक्टर की 16 साल की बेटी के सुसाइड से सभी सदमा में आ गए हैं. कोटा में बच्चे अपने मां-बाप की बड़ी उम्मीद के साथ अपनी पढ़ने करने के लिए जाते हैं. लेकिन अक्सर पढ़ाई के प्रेशर में आकर बच्चे अपनी लाइफ को खत्म कर लेते हैं. अक्सर मां-बाप अपने सपनों को बच्चे के उपर थोप देते हैं, हालांकि उन्हें समझना होगा कि डॉक्टरी या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने से उन मासूम बच्चे का करियर नहीं बनता हैं. उन्हें अपनी लाइफ की डिसीजन खुद लेने दे. जो उन्हें करना हैं. करने दे. अपने बच्चो को उनकी अपनी सपनों की उड़ान भरने का मौका दीजिए.
Vijay Antony की बेटी ने किया सुसाइड…
दरअसल, एक्टर की महज 16 साल की बेटी मीरा Vijay Antony Daughter) ने सुसाइड किया है. मंगलवार 19 सितंबर की सुबह अपने घर में मीरा ने फांसी लगाई थीं. हाउस हेल्प ने मीरा की बॉडी को उसके रूम में देखा, विजय एंटनी की बेटी मीरा के सुसाइड के बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में लेकर जाया गया, जिसके बाद मीरा को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इस मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है. ई टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि, विजय एंटनी की बेटी मीरा डिप्रेशन में थी. मीरा का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. वह अपने आने वाले 12th एग्जाम के कारण घबराहट से पीड़ित थी. जिसकी वजह से शायद उसने ऐसा कदम उठाया.
सोशल मीडिया पर विजय का वीडियो वायरल
#VijayAntony lost both his father and daughter to suicide. Life is so cruel and unfair to him! 💔pic.twitter.com/1qab7UJSiA
— George 🍿🎥 (@georgeviews) September 19, 2023
सोशल मीडिया पर देशभर से लोग विजय एंटनी की हिम्मत बढ़ाने के लिए ढेरों पोस्ट और ट्वीट कर रहे हैं. विजय एंटनी ने अपने करियर में कई सुपरहिट हिट फिल्में दी हैं. एक्टर अक्सर अपने इंटरव्यूज में अपनी बेटी मीरा के बारे में बात किया करते थे. आज एक नाम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है #VijayAntony, वहीं देश के लोग एक बच्ची की प्यारी सी तस्वीर पर RIP Meera लिख रहे है. विजय एंटनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में देश के लोग एक्टर विजय एंटनी की बातों को सुनकर भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो में विजय एंटनी अपने पिता के बारे में बातें करते हुए नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने आगे कहा कि “मेरे पिता जी के सुसाइड करने के बाद मेरी माँ ने काफी संघर्ष किया था. मैं उन परिवारों के दर्द को समझ सकता हूं जिनके परिवार का कोई सदस्य ऐसा कदम उठाता है. मैं जब भी इस पर बात करता हूं मैं पीड़ा से भर जाता हूं. प्लीज ऐसा कभी मत करना.” वह इस वीडियो में बोल रहें हैं कि जब उनके पिता ने यह कदम उठाया था. वह केवल 7 साल के और उनकी बहन 5 साल की थी. उन्होंने कहा कि “चाहे जीवन में कितनी भी मुसीबत क्यों ना आ जाये कभी भी ऐसा कदम मत उठाना.”
फैंस को रुला रहा है Vijay Antony का यह वीडियो…
विजय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस काफी भावुक हो रहे हैं. विजय ने अपनी फैमिली में दूसरी बार आत्महत्या का दर्द झेला है.
विजय एंटनी की पर्सनल लाइफ…
साउथ एक्टर विजय एंटनी ने बतौर साउंड इंजीनियरिंग के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखे थे. विजय ने इसके कुछ वक्त बाद एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर शुरुआत की, और उसमें कामयाबी हासिल की. इसके बाद फिल्म ‘नान’ के जरिए विजय ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और सक्सेस हासिल कर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विजय एंटजी ने साल 2006 में फातिमा से शादी की थी.
यह भी पढ़ें:- सावधान! अगर Anil Kapoor के फोटो, वीडियो, आवाज का किया इस्तेमाल, तो होगी बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने दिया आदेश…
Editor