TV

CONFIRM!: Ekta Kapoor की Naagin 7 में ये हसीना आएंगी नजर? फर्स्ट लुक वायरल…

Naagin 7 Lead Actress Look Leak: टेलीविज़न जगत फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) की पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 7’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रहा हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर नागिन 7 की लीड कैरेक्टर से जुड़ा एक नया पोस्टर खूब तेजो से वायरल हो रहा है. यहां देखिए पोस्ट…

Naagin 7

टीवी जगत की पॉपुलर सीरियल नागिन 7 इस वक्त चर्चाओं में बनी हुई है. इस सीजन और इस सीजन के लीड एक्ट्रेस को लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. एकता कपूर का ये शो बीते सात सालों से हर सीजन में दर्शकों के दिलों छाई रहती है. दर्शकों ने नागिन के हर सीजन को बेहद ही पंसद किया है और जमकर प्यार भी लुटाया है. वहीं अब फैंस सातवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं, वो इस इंतजार में हैं की आखिर एकता कपूर शो नागिन के सातवें सीजन में कौन एक्ट्रेस नई नागिन बनेगी, एकता कपूर के शो नागिन के हर सीजन में नई हसीना ही लीड कैरेक्टर में नजर आती हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर नागिन 7 से जुड़ा एक एक्ट्रेस की पोस्टर जमकर वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस का चेहरा साफ नजर आ रहा है.

Naagin 7 का पोस्टर हुआ वायरल

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 7’ के लिए टीवी की कईं बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कईं अभिनेत्रीयों की तस्वीरें भी आए दिन वायरल होती रहती है और उन अभिनेत्रीयों के नाम इस शो से जोड़े जा चुके हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर नागिन 7 से जुड़ा एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर सीरीयल नागिन की के लिए एक एक्ट्रेस का पोस्टर सामने आया है, जो एक फैन मेड इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝓱 (@naaginngram)

ये कोई और नहीं बल्कि ‘बहू हमारी रजनीकांत’ यानी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) हैं. एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. नागिन के इस पोस्टर में एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लग रही हैं. इस पोस्ट में आप देख सकते हैं की रिद्धिमा पंडित के कानों में हैवी इयररिंग, मांग में टीका, खुले बाल में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनकी एक्सप्रेशन इस लुक में चार चांद लगा दिया है. इस फैन मेड पोस्टर को देखकर कई फैंस ने इसे रियल मान लिया है.

रिद्धिमा पंडित टीवी शोज

बता दें, टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को साल 2016 में आई सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ (Bahu Hamari Rajnikant) से पॉपुलैरिटी हासिल की थीं. इस सीरियल में एक्ट्रेस एक रोबोर्ट के किरदार में नजर आई थीं, जो दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं. इस शो के बाद एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित सीरियल हैवान (Haiwaan), ‘द ड्रामा कंपनी’ (The Drama Company), Hum – I’m Because of Us जैसे शोज में नजर आईं,

इस के बाद वो टेलीविज़न की रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आई हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वो टेलीविज़न स्क्रीन से दूर हैं. वहीं अब एक्ट्रेस का नाम नागिन 7 से जोड़ा जा रहा है, रिद्धिमा पंडित के अलावा रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), अविका गोर (Avika Gor), क्रिस्टल डी’सूज़ा (Krystle D’Souza) समेत कईं एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ रहा है. अब देखना ये होगा की आखिर एकता कपूर की नागिन 7 में कौन सी हसीना लीड कैरेक्टर में नजर आती हैं.

यह भी पढ़ें:-Salman Khan फायरिंग केस में आया बड़ा अपडेट, राजस्थान में एक और आरोपी गिरफ्तार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *