TV

Khatron Ke Khiladi 14: Rohit Shetty के शो में हुई Shilpa Shinde की एंट्री! चैनल के साथ खत्म की अपना मुद्दा…

Shilpa Shinde Joins Khatron Ke Khiladi 14: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो ‘खबरों के खिलाड़ी सीजन 14’ पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है. हर बार के तरह मेकर्स इस बार भी मई के इस महीनें में ही शुटिंग शुरू करने का प्लानिंग कर रहे हैं. खबरों के खिलाड़ी 14 के लिए टीवी के कई सितारें का नाम लगातार सामने आ रहा है और इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी के रियलिटी शो के लिए टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे कन्फर्म हो चुकी हैं.

Khatron Ke Khiladi 14

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और हमेशा की तरह ये सीजन भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. दर्शक खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 को देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-Khatron Ke Khiladi 14 Contestants: Rohit Shetty के रियलिटी शो में ‘खतरों’ से खेलते नजर आएंगे टीवी के ये सेलेब्स? सामने आई सीजन 14 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट…

वहीं मेकर्स स्टंट शो के लिए नए स्टंट शूटिंग के लिए जगह का प्लान कर रहे हैं. वैसे तो अक्सर इस की शुटिंग केपटाउन में हुई है, लेकिन इस साल मेकर्स लोकेशन बदल सकते हैं. जी हां, इस साल खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग बुल्गारिया, थाईलैंड, रोमानिया या जॉर्जिया में हो सकती है. हाल ही में एक्ट्रेस गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) ने पुष्टि किए हैं की वो इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भी इस सीजन में खतरों से खेलते नजर आएंगी.

Khatron Ke Khiladi 14 के लिए कॉफम हुए Shilpa

दरअसल, गशमीर महाजनी जब रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) कर रहे थें, उस वक्त एक्टर के पास रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के अप्रोच किया गया था.

वहीं अब गशमीर ने इस शो को करने का फैसला किया है और अब खुलासा किया है कि वो इस शो के लिए रोजाना वर्कआउट कर रहे हैं अपना रूटीन बदल दिया है और खुद खतरों से खेलने के लिए तैयार कर रहे हैं. इसी बीच अब इस शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे चैनल के हुए मुद्दे को खत्म कर, अब ‘खबरों के खिलाड़ी सीजन 14’ में नजर आने वाली हैं.

Karan Johar पर भड़की थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ‘झलक दिखला जा 10’ के दौरान चैनल के साथ कुछ बहस हुई थी, वहीं एक्ट्रेस ने शो के जज करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर गुस्सा जताते हुए आपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, और शो के मेकर्स पर रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और निया शर्मा (Nia Sharma) के फेवर करने का आरोप भी लगाई थीं. मगर अब बताया जा रहा है की एक्ट्रेस ने चैनल के हुए मुद्दे को खत्म कर लिया है और अब वो रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. हालांकि, अभी तक शिल्पा शिंदे की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नही आई है.

खतरों के खिलाड़ी 14 कंटेस्टेंट्स

बता दें, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो ‘खबरों के खिलाड़ी सीजन 14’ के लिए पिछले काफी वक्त से टीवी के कई सितारें का नाम सामने आ रहा है. इस लिस्ट में मनीषा रानी (Manisha Rani), शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), विवेक दहिया (Vivek Dahiya), हेली शाह (Helly Shah), निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) समेत कई सितारें का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें:-CONFIRM!: Ekta Kapoor की Naagin 7 में ये हसीना आएंगी नजर? फर्स्ट लुक वायरल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *