Anupamaa: Rupa Ganguli के शो से रातों-रात गायब हुए ये स्टार्स, अब ‘अनुपमा’ की बेटी की भी शो में हुई किडनैपिंग…
8 TV Celebs Who Left The Show Anupamaa: टेलीविजन जगत के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ ने रातों-रात कई कलाकारों को स्टार बनाया है, लेकिन सीरियल ‘अनुपमा’ से कई स्टार्स ने अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में ऐसे कई स्टार्स का नाम शामिल है. हालांकि अब खबर आ रही है कि ‘अनुपमा’ के इस खास किरदार ने भी शो को अलविदा कह दिया है. आइए जानते है इन स्टार्स के बारे में..
स्टार प्लस के शो Anupamaa को रातों-रात अलविदा कह दिया इन स्टार्स ने..
स्टार-प्लस (StarPlus) के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ हमेशा अपनी टीआरपी (TRP) की लिस्ट में आगें रहता है. सीरियल में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ‘अनुपमा’ का किरदार निभा रहीं हैं. अनुपमा अपनी सादगी और अपनी सिंपलीसिटी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं हैं. शो में अनुपमा-अनुज की लव-स्टोरी को फैंस खूब पसंद करते हैं. इन दोनों की लव-स्टोरी और ड्रामा दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते है. इस शो के जरिये कई स्टारकास्ट खूब लाइम लाइट बटोर रहे हैं. हालांकि वो अब इस शो के हिस्सा नहीं रहे हैं. देखें लिस्ट..
Anupamaa के छोटे बेटे Paras Kalnawat ने किया शो को अलविदा
सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा के छोटा और लाडला बेटा समर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने शो को अलविदा कह दिया है. पारस कलनावत इस रोल में दर्शकों से खुब प्यार बटोर चुके हैं, लेकिन अब पारस कलनावत ने अचानक ही शो को अलविदा कह दिया है.
Aneri Vajani
सीरियल ‘अनुपमा’ में इस शो में अनुज कपाड़िया के बहन मुक्कू कपाड़िया के रोल में नजर आने वाली अनेरी वजानी (Aneri Vajani) कुछ समय के लिए नजर आईं थीं. इस शो में दर्शकों ने अनेरी वजानी को खूब पसंद किया है, हालांकि, वो अब इस शो का हिस्सा नहीं है.
Anagha Bhosale
टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ में समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी के किरदार में नजर आने वाली अनघा भोसले (Anagha Bhosale) अब इस शो को ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. इस शो में अनघा भोसले को दर्शकों का खुब प्यार मिला हैं. हालांकि, एक्ट्रेस अनघा भोसले अब कृष्णा भक्ति में लीन हैं.
Rushad Rana
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या के एक्स हसबैंड अनिरुद्ध के किरदार में नजर आ रहे, रुशद राणा (Rushad Rana) शो में नजर नहीं आए है. लेटेस्ट ट्रैक को देखकर यही कह सकते है कि इस सीरियल को उन्होंने अलविदा कह दिया हैं.
Muskan Bamne यानि Anupamaa की बेटी की हुई शो में किडनैपिंग
View this post on Instagram
अनुपमा में पाखी का किरदार निभा रही मुस्कान बामने (Muskan Bamne) सीरियल में अनुपमा की बेटी का किरदार निभा रही हैं. हालांकि सीरियल अनुपमा में पाखी का किडनैपिंग दिखाई गई गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि इसके बाद मुस्कान बामने शो को अलविदा (Exit) कह देंगी.
Tassnim Sheikh
टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ में राखी दवे के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस तस्मीन शेख (Tassnim Sheikh) काफी वक्त से शो में नजर नहीं आ रही हैं. इस शो में तस्मीन शेख ने अक्सर एक-दूसरें के बातों पर बहस करते नजर आती थीं. लेकिन एक्ट्रेस तस्मीन शेख ने रातों-रात इस शो को अलविदा कहा चुकी हैं.
Jaswir Kaur: देविका ने छोड़ा अपनी फ्रेंड Anupamaa का साथ
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड देविका के किरदार को निभा रही जसवीर कौर (Jaswir Kaur) शो को अलविदा कह चुकी है. देविका अक्सर अपने बेस्ट फ्रेंड को हर मुश्किल में साथ देती नजर आई हैं. इस शो में जसवीर के अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड के किरदार ने दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है.
Deepak Gheewala
सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया जीके के किरदार में नजर आ रहे दीपक घीवाला (Deepak Gheewala) के किरदार को अचानक से खत्म कर दिया है. इस शो से दीपक घीवाला ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा हैं.
Alma Hussain
टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ में बरखा की बेटी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमला हुसैन काफी वक्त से शो में नजर नहीं आ रही है. हालांकि, अमला हुसैन के कैरेक्टर की अक्सर बात होती हैं. लेकिन वो एक लंबे वक्त से शो में नजर नहीं आई हैं.