Salman Khan: गैंगस्टर की धमकीयों के बीच सलमान खान के फार्म हाउस में जबरन घुसे 2 लोग, मिला फर्जी आधार कार्ड, पुलिस ने किया अरेस्ट
Salman Khan Panvel Farmhouse: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भाईजान के पनवेल में स्थित फॉर्म हाउस के अंदर दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की है. हालांकि, फॉर्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड्स ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. आइए जानते हैं पुरी खबर…
बॉलीवुड से एक हैरान करने वाली खबर सुनने मे आओ रही है. दरअसल, सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फार्म हाउस से जुड़ा हुआ है. बता दें, भाईजान के फार्म हाउस में दो अनजान लोग जबरदस्ती फार्म हाउस के अंदर घुसने की कोशिश की है. इस खबर को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों शख्स फार्म हाउस के अंदर तार तोड़कर घुसने की कोशिश की थी. बता दें, साल 2023 में सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इस धमकी के बाद सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई, और सलमान खान के सुरक्षा में 2 पीएसओ और 1 या 2 कमांडो मौजूद रहते हैं.
Salman Khan के फार्म हाउस में दो लोगों ने की घुसने की कोशिश
View this post on Instagram
सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल फार्म हाउस में उस वक़्त अफरातफरी मच गई, जब फार्म हाउस में दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की लेकिन वहाँ पर मौजूद सिक्युरिटी गार्ड ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुड़ी हुई है. हाल ही में खबर आई थीं की सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के तरफ से धमकी मिली है. इस खबर के बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार करके उनसे छानबीन शुरू कर दी है. आखिर वो दोनों अनजान लोगों का लॉरेंस गैंग से कोई संपर्क तो नही है. हालांकि, पुलिस अभी जांच कर रही है. बता दें, लॉरेंस विश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खान (Salman Khan) को लगातार धमकियां दी गयी थीं, तभी से सलमान खान की सुरक्षा को बड़ा दिया गया था, फिलहाल उनको जेड प्लस सुरक्षा भी दी गयी है.
दोनों आरोपी के पास फर्जी आईडी कार्ड..
सलमान खान (Salman Khan) के फार्म हाउस के अंदर जाने वाले दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूंछतांछ में खुद को भाईजान का फैन बताया है. पुलिस ने बताया कि दोनों अनजान लोगों ने फार्म हाउस के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की थी. हालांकि, जब दोनों अंदर घुसे तो वहाँ पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान मौजूद नही थें. फिलहाल इस मामले में पुलिस कोई लापरवाही नहीं करना चाहती हैं. क्योंकि जो फॉर्म हाउस के अंदर दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की है. उनके पास से आईडी कार्ड मिले हैं. जो जांच में फर्जी निकले है, और पुलिस इस मामले को जांच पड़ताल कर रही हैं. क्योंकि ये दोनों आरोपी पंजाब और राजस्थान के निवासी है. बता दें, एक का नाम अजेश कुमार गिल और दुसरे का नाम गुरुसेवक हैं. दोनों पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
किसके निशाने पर हैं सलमान खान
बता दें, सलमान खान को गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) और लॉरेन्स विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. लॉरेन्स ने पूंछतांछ में बताया था कि उसने सलमान खान को मारने के लिए राजस्थान के रहने वाले गैंगस्टर समाप्त नेहरा को सुपारी भी दी थी. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पर हमले की वजह साल 1998 से शुरू हुआ था, जब सलमान खान का नाम काले हिरण के मामले में सामने आया था. उस समय से विश्नोई समाज सलमान खान का जबरदस्त विरोध करता है. सलमान खान की फिल्मों वहिष्कार करता रहता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही हैं, आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और सलमान खान के फॉर्म हाउस में घुसने के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.