OTT Releases This Week: ‘अधूरा’ से लेकर ‘IB71’ और ब्लाइंड तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्में-वेब सीरीज
OTT This Week New Movies-Web Series Releases: 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई दमदार फिल्म और वेब सीरीज होने जा रही है. इन फिल्मों और वेब सीरीज में रोमांस कॉमेडी और हॉरर जबरदस्त तड़का मिलने वाला है. अधूरा’ से लेकर ‘IB71’ और ब्लाइंड तक कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देंगी.
OTT – Web-series ‘अधूरा’ (Adhura) Amazon Prime
अधूरा (Adhura) एक नई वेब सीरीज जो काफी चर्चा में बनी हुई है. जिसे मेकर्स ने 7 जुलाई, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म के अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है. ये वेब सीरीज एक हॉरर वेब सीरीज है. जो साल 2007 और साल 2022 के समय की कहानी को दर्शाता है. ये कहानी एक रियूइस की स्टोरी है, जो बाद में हॉरर में बदल जाती है.
इस वेब सीरीज को अनन्या बनर्जी और गौरव चावला ने डायरेक्ट किया गया है. इनके साथ इस बेब सीरीज में इश्वाक सिंह, श्रेनिक अरोड़ा, रसिका दुग्गल, पूजन छाबड़ा अहम भूमिका निभाई हैं. आपको बता दें, इस वेब सीरीज के लिए मेकर्स ने दवा किया है कि जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे.
OTT – Movie ‘IB71’ (Hotstar)
विद्युत जामवाल, (Vidyut Jammwal) की ‘आईबी71’ 7 जूलाई 2023 को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एक इंटेलिजेंस अफसर के खुफिया मिशन के ऊपर आधारित है. ये फिल्म साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध के सच्ची घटना पर अधारित है. इस फिल्म से पहले भी कई और फिल्म अलग-अलग एंगल बनी हुई है.
30 agents, 10 days, and 1 top secret mission that was hidden for 50 years!
Witness this incredible true story that made us win the 1971 Indo-Pak war. #IB71Trailer out now!Watch the IB71 Trailer here – https://t.co/RGnGIHDMEX#IB71 in cinemas on May 12 #DirectorSankalp pic.twitter.com/uZMmlg8XPg
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 24, 2023
‘बॉर्डर’,(Border) ‘द गाजी अटैक’, (Ghazi) ऐसे कई फिल्म का नाम शामिल है, अब और इस घटना से अधारित एक नई कड़ी फिल्म ‘आईबी71’ रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को संकल्प रेड्डी (Sankalp Reddy) ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ अनुपम खेर, (Anupam Kher) विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और विद्युत जामवाल, (Vidyut Jammwal) अहम भूमिका निभाई हैं.
7 जुलाई, 2023 ‘Tarla’ Movie (ZEE 5)
‘तरला’ (Tarla) 7 जुलाई, 2023 को Zee5 पर रिलीज होने जा रहा है. ये फिल्म प्रसिद्ध शेफ और कुकबुक लेखिका तरला दलाल पर निर्धारित है. इसका डायरेक्ट पीयूष गुप्ता ने किया है. इस फिल्म में हुमा कुरेशी (Huma Qureshi) शारिब हाशमी, (Sharib Hashmi) वीना नायर (Veena Nair) और भारती आचरेकर (Bharati Achrekar) प्रमुख भूमिका निभाई है.
Movie ‘Blind’ ब्लाइंड (Jio Cinema)
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म ‘ब्लाइंड’ 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हो जा रही है. शोम मखीजा (Shome Makhija) द्वारा डायरेक्टर किया है. ये फिल्म एक अंधी लड़की के ऊपर आधारित है. जो स्कॉटलैंड (Scotland) में अकेली रहती है, इसके अपोज़िट विरोधी में इपूरब कोहली (Purab Kohli) नजर आएंगे.
ये है ‘ब्लाइंड’ की कहानी
इस फिल्म की पूरी कहानी एक अंधी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे हर समय ट्रैक करने की कोशिश की जाती है. लेकिन लड़की हर मोड़ पर उसे हराने के लिए चुनौती देती है.
यह भी पढ़ें:- OTT New Releases In July: OTT पर होगा अब पूरा ‘बवाल’, जानिए जुलाई में ओटीटी पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज़