OTT March Release : मार्च में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में – वेब सीरीज, ‘अवतार 2’ की भी जल्द होगी दस्तक !
OTT March Release : बुधवार 8 मार्च को देशभर में होली (Holi 2023) का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. मार्च का ये पूरा महीना ओटीटी प्रेमियों के लिए काफी दिलचस्प होगा. मार्च के इस महीनें में ओटीटी (OTT March Release) पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में (OTT March Movie And Web Series Release) आपकी होली को और भी कलरफुल बना देगी. हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ भी जल्द ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.

OTT March Release : ‘अवतार 2’ भी जल्द हो सकती है ओटीटी पर स्ट्रीम
मार्च के महीने में Taj-Devided By Blood और ‘गुलमोहर’ जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज़ ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं. इसके अलावा अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इस महीनें जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)’ भी ओटीटी पर रिलीज़ की जा सकती है. यहां पढ़ें मार्च 2023 के महीनें में ओटीटी पर रिलीज होने फिल्में और वेब सीरीज़….
OTT March Release : ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’
‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’(Taj-Devided By Blood) एक पीरियड ड्रामा सीरीज है. ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ 3 मार्च को Zee5 पर रिलीज की जाएगी. ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ के 10 एपिसोड हैं, जो कि एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाले हैं. इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे. इतना ही नहीं बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेंद्र ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और अदिति राव हैदरी भी लीड रोल में नजर मौजूद हैं.
View this post on Instagram
OTT March Release : ‘अलोन’ (Alone)
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘अलोन’ (Alone) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 मार्च को स्ट्रीम होने जा रही है. ‘अलोन’ की कहानी उस शख्स पर आधारित हो जो कि कोरोना महामारी के दौरान कोयम्बटूर से केरल जाने के रास्ते में फंस गया था. उस शख्स का नाम कालीदास है.
OTT March Release : क्रिस रॉक: सेलेक्टिव आउटरेज
क्रिस रॉक: सेलेक्टिव आउटरेज’एक लाइव वर्ल्डवाइड शो है. यह शो 5 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह नेटफ्लिक्स पर लाइव टेलीकास्ट होने वाला पहला शो होगा. इस लाइव शो में क्रिस रॉक अपनी कॉमेडी से आपको खूब हंसाते दिखेंगे.

OTT March Release : ‘गुलमोहर’

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और वेटेरन एक्ट्रेस शर्मिली टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) 3 मार्च को OTT पर रिलीज होने जा रही हैं. शर्मिली टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ Disney+ Hotstar पर रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: – Mandakini : ‘राम तेरी गंगा मैली’ की खूबसूरत मंदाकिनी अब दिखती हैं ऐसी, जानिएं कहां हैं और क्या करती हैं आजकल ?
Editor