Bollywood

Maine Pyar Kiya के लिए Salman Khan नहीं बल्कि ये एक्टर थे मेकर्स की पहली पसंद, लेकिन…

Salman Khan Movie Maine Pyar Kiya Kissa: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के गाने और स्टोरी दर्शकों के दिलों में आज भी छाई हुई है. बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से सलमान खान के करियर को एक नई उड़ान दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए फिल्ममेकर्स की पहली पसंद सलमान खान नहीं बल्कि एक्टर फराज खान थें.

Salman Khan

भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के दिलों छाई हुई रहती है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) लीड रोल में नजर आई थीं. सलमान खान और भाग्यश्री का ये फिल्म राजश्री बैनर तले बनकर तैयार हुआ था. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म ने सलमान खान को रातोंरात स्टार बना दिया था. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ऑफर मिलना सलमान खान के लिए किस्मत की बात थी. क्योंकि ये फिल्म उनसे पहले फराज खान कर रहे थें, लेकिन किस्मत को कुछ और हो मंजूर था. चलिए जानते हैं इस किस्सा के बारे में…

Salman Khan नहीं बल्कि Faraaz Khan थें पहली पसंद…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्ट सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान खान नहीं बल्कि फराज खान (Faraaz Khan) को कास्ट किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

बॉलीवुड एक्टर फराज खान 70 और 80 के दशक के मशहूर विलेन रहे यूसुफ खान (Yusuf Khan) के बेटे थे. फराज खान फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए पहली पसंद थें. लेकिन फिर फराज खान के लाइफ में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म को नहीं कर पाए और ये फिल्म को सलमान खान ने किया.

फराज खान ने क्यों नहीं किया था ‘मैंने प्यार किया’

बताया जाता है की एक्टर फराज खान फिल्म डायरेक्ट सूरज बड़ाजात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की शूटिंग भी शुरू करने वाले थें. लेकिन इसी बीच एक्टर तबीयत खराब हो गई थी और काफी समय तक फराज खान के लिए ‘मैंने प्यार किया’ की शूटिंग भी रोकी दी गई थी. हालंकि एक्टर की तबीयत में सुधार नहीं आया, जिसकी वजह से सूरज बड़ाजात्या ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग रोकना ठीक नहीं समझे और फिर उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ के लिए बतौर हीरो सलमान खान को फाइनल किया.

सलमान खान डेब्यू फिल्म…

बता दें, सलमान खान फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के शुटिंग से पहले स्ट्रगल कर रहे थे और फिल्म डायरेक्ट सूरज बड़ाजात्या उन्हें कास्ट करने के लिए तैयार नहीं थे. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से पहले सलमान खान साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (Biwi Ho To Aisi) में सपोर्टिंग किरदार में नजर आए थें.

लेकिन जब सूरज बड़ाजात्या के इस फिल्म को फराज खान नहीं कर पाए तो, इस फिल्म के लिए सलमान खान को लिया गया, और फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान खान लीड हीरो के रूप में बॉक्स ऑफिस पर नजर आए और दर्शको के दिलों में छा गाए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद सलमान खान के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिए और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.

सलमान खान अपने दम पर बनाए हैं पहचान

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूस सलीम खान (Salim Khan) के बेटे होने के वाबजूद भी सलमान खान ने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई. सलमान खान आज सिर्फ देश में ही नहीं पुरी दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने अपनी अलग धाक जमा रखी है. अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत से लेकर अब तक सलमान खान सिर्फ मेकर्स के ही नहीं, बल्कि फैंस के भी चहीते बने हुए हैं. सलमान खान ने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह फिल्म इंडस्ट्री में ये थक बनाए हैं. फैंस सलमान खान के एक्टिंग के दिवाने हैं.

फराज खान फिल्मी करियर

वहीं, बॉलीवुड एक्टर फराज खान अपनी फिल्म करियर में ‘फरेब’ (Fareb), ‘दुल्हन बनू मैं तेरी’ (Dulhan Banoo Main Teri), ‘चांद बुझ गया’ (Chand Bujh Gaya) समेत बहुत ही काम फिल्मों में काम किया और फिर वो फिल्मों से देखते ही देखते गायब हो गए. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के साथ उन्होंने ‘मेहंदी’ (Mehndi) में नजर आए थे, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

लेकिन उन्होंने अपने करियर में बहुत ही कम फिल्मों में काम किया, और साल 2020 में फराज खान हमेशा के लिए महज 46 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. फराज खान की निधन की जानकारी खुद उनके दोस्त और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर किया था. बताया जाता है कि अंतिम दिनों में एक्टर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी.

यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: जब नशे की हालत में Sridevi के मेकअप रूम में गए थे Sanjay Dutt, सेट पर हुआ था हंगामा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *