Bollywood

Mithun Chakraborty Story: जब काले रंग के वजह से मिथुन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस, फिर ज़ीनत अमान आई और उनकी किस्मत….

When Mithun Chakraborty Rejected For His Dark Skin: बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने फ़िल्मो में आने से पहले खूब संघर्ष किया था. मिथुन भले ही आज इंडस्ट्री के मिथुन दा हैं और हर कोई उनके साथ काम करने के सपने देखता है. लेकिन एक वक्त था जब ए ग्रेड कलाकार और निर्देशक उनके साथ काम नही करना चाहते थे. जिसके पीछे की वजह थी मिथुन चक्रवर्ती का डार्क स्किन कलर. हालांकि ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) ने मिथुन की किस्मत बदल गई थी… (Bollywood Kisse)

Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty Zeenat Aman

 

Mithun Chakraborty काले रंग के वजह से बने बी-ग्रेड एक्टर

वैसे तो मिथुन (Mithun Chakraborty) ने FTII (Film And Television of India) जैसे इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया था. मिथुन अपनी पहली फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी जीत चुके थे, लेकिन अपने स्किन कलर के चलते उन्हें बी-ग्रेड एक्टर का टाइटल मिल गया था. जिसका मिथुन को बहुत बुरा लगता था. वह इस बात से दुखी होकर खूब रोया भी करते थे.

भेदभाव से आहत होकर Mithun Chakraborty ने सिखा डांस

मिथुन (Mithun Chakraborty) ने बताया कि वह बॉलीवुड में लगातार अपने साथ स्किन कलर को लेकर भेद भाव को झेल रहे थे. उस वक्त उन्हें विचार आया कि अगर मैं डांस करूँगा तो लोग नाचते हुए मेरे पैरो को देखेंगे ना की मेरे त्वचा के रंग को. अपने साथ हो रहे इस भेद भाव पर काबू पाने के लिए मिथुन ने डांस सिखा. उनका डांस सीखना काफी फ़ायदेमंद भी साबित हुआ. लोगों ने डांस को देखकर उनके रंग को भुला दिया.

ज़ीनत अमान की वजह से बदल गई थी Mithun Chakraborty की किस्मत

रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में मिथुन (Mithun Chakraborty) ने बताया, कि ए-ग्रेड एक्ट्रेस मेरे साथ काम नही करना चाहती थी. एक्ट्रेस को लगता था कि एक बी-ग्रेड हीरो के साथ काम करने से उन्हें कोई फेम नही मिलेगा. फिर “ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) जी आई. ज़ीनत अमान वह पहली ए-ग्रेड अभिनेत्री थीं जिन्होंने मेरे साथ काम ही नही किया. बल्कि मेरा काफी हौसला भी बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि तुम बहुत अच्छे दिखते हो. ज़ीनत जी ने सभी को बताया भी, कि वह बहुत अच्छे दिखते है, और एक बहुत शानदार एक्टर भी है.”

मिथुन को देख कर आम आदमी की जगी उम्मीदें

जिसके बाद से मिथुन की किस्मत चमक उठी और फिर उनके साथ काम करने वालो की लाइन लग गई. उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा. अभिनेता (Mithun Chakraborty) ने कहा कि “मुझे देखकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं. उन्हें लगा कि अगर एक चॉल में रहने वाला लड़का हीरो बन सकता है. तो हमारा बेटा भी चॉल या गांव में रहने के बावजूद एक्टर बन सकता है. मैं आम आदमी का हीरो बन गया था. एक आम आदमी से सुपरस्टार बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. किसी ने मेरे रंग वाले हीरो की कल्पना तक नहीं की थी.

मिथुन ने किया है 350 फ़िल्मों में काम

इतने सारे रिजेक्शन मिलने के बावजूद भी मिथुन (Mithun Chakraborty) ने 350 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया. वह अपनी मेहनत के दम पर एक सुपरस्टार बने. उनकी हिट फ़िल्मों में डिस्को डांसर, प्रेम प्रतिज्ञा और अग्निपथ कमांडो, शेरा आदि है. वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स में देखा गया था.

यह भी पढ़े:- Bollywood Kissa: मुगल-ए-आज़म की वो अभिनेत्री जो मधुबाला से भी ज्यादा थीं खूबसूरत, मोहब्बत के चलते पति को घसीट लाई थीं कोर्ट और फिर…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *