Meena Kumari :अस्पताल के बेड पर दुल्हन बन मीना कुमारी ने दिया था अपनी जिंदगी का आखिरी शॉट, पहले ही हो गया था मौत का एहसास!
Meena Kumari Last Shot in Dushman Before Death : बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन (Tragedy Queen) महजबीं बानो उर्फ़ मीना कुमारी (Meena Kumari) को अपनी मौत का एहसास पहले से ही हो गया था। 4 साल की उम्र से फिल्मो में काम करने वाली मीना कुमारी (Meena Kumari Movies) ने करीब 90 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीना कुमारी ने अपने जीवन का आखिरी शॉट अस्पताल के बेड पर दुल्हन बनकर दिया था. तो चलिए जानते हैं मीना कुमारी से जुड़ा ये अनसुना किस्सा …

Meena Kumari ने महज 38 की उम्र में कह दिया था दुनिया को अलविदा
दरअसल, मीना कुमारी (Meena Kumari) की शराब की लत के चलते उन्हें लीवर सिरोसिस नामक बीमारी हो गई थी जिसके कारण मीना कुमारी को बचाया नही जा सका. उन्होंने 31 मार्च 1972 को अपनी अंतिम सांस ली. उस वक्त उनकी उम्र कवेल 38 वर्ष ही थी. आज हम बात करेंगे उनके जीवन के भावुक कर देने वाले आखिरी दिनों के बारे में, जब उनकी (मीना कुमारी) जिद के चलते फिल्ममेकर्स को हॉस्पिटल में ही शूटिंग करनी पड़ी थी.
Meena Kumari की फ़िल्मी कहानी असल जिंदगी पर हुई हावी
कहा जाता है कि जो किरदार मीना कुमारी (Meena Kumari) फ़िल्मी परदे पर जी रही थी, असल जिंदगी में भी वह उनसे ही घिरी हुई थी मीना कुमारी (Meena Kumari) की फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’ में घर की बहु को शराब की लत लग जाती है. असल जिंदगी में भी मीना कुमारी शराब की आदी हो गई थी. उनके शराब का कारण कमाल अमरोही (Kamaal Amrohi) के साथ उनके खराब होते रिश्ते थे. जिसकी वजह से मीना कुमारी काफी परेशान रहने लगी थी और शराब को अपना सहारा बना लिया था. फ़िल्मी परदे पर चमकने वाली मीना कुमारी का जीवन वीरान ही रहा. लाखो दिलो पर राज करने वाली मीना कुमारी हमेशा एक सहारा और प्यार ढूँढती रही, जो उन्हें कभी नसीब नहीं हुआ.
Enjoying Tea on the sets of #Dushman circa 1971.
Few know of the impish, vivacious & jovial #MeenaKumari.
She has an exquisite sense of humour too.
When someone begins to tell her a joke, she says, “I am a good Muslim. I am not supposed to listen. What is it?”– #Filmfare 1963 pic.twitter.com/ySn8RT9MsS
— Meena Kumari_fc (@FcMeena) December 4, 2020
Meena Kumari ने एक सीन को छोड़ पूरी कर ली थी सभी फिल्मों की शूटिंग
कहा जाता है कि मीना कुमारी को अपनी मौत का एहसास पहले ही हो गया था इसलिए उन्होंने कुछ कड़े नियम बनाये और एक-एक करके अपनी सारी अधूरी फिल्में पूरी कर ली थीं. पाकीज़ा मूवी करते वक्त कई बार वो बेहोश भो हो जाती थी. फिर भी उन्होंने अपनी मूवी को पूरा किया. फिल्म पाकीज़ा (Pakiza) के 3 हफ्ते बाद मीना कुमारी (Meena Kumari) की तबियत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें हस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. उन दिनों उनकी एक फिल्म दुश्मन (Dushman Movies) जिसका एक सीन अधूरा रह गया था.
यह भी पढ़ें: – Madhubala :जब मधुबाला के खूूबसूरत चेहरे पर टिकी रह गई थीं Shammi Kapoor की निगाहें, भूल गए थे सारे डायलॉग्स और …
Meena Kumari को पहले ही हो गया था अपनी मौत का एहसास
अस्पताल में ईलाज़ के दौरान शायद वह समझ गई थीं कि अब वो कभी ठीक होकर वापस नही जा पाएंगी. एक दिन फिल्म निर्देशक मीना कुमारी का हाल चाल पूछने के लिए हस्पताल आये तो उन्होंने निर्देशक से कहा कि क्यों न हम ‘दुश्मन’ (Dushman Movie) फिल्म के अधूरे सीन को हॉस्पिटल के बेड पर ही पूरा कर लें. मीना कुमारी उस सीन को हॉस्पिटल के बेड पर ही करना चाहती थी. हालांकि मीना कुमारी की ऐसी हालत देख निर्देशक ने मना कर दिया था. निर्देशक ने कहा कि जब वह ठीक हो कर वापस आ जाएंगी तब शूटिंग पूरी कर ली जाएगी.
Meena Kumari ने अस्पताल के बेड पर दिया जिंदगी का आखिरी शॉट
मीना कुमारी (Meena Kumari) की जिद्द के चलते फिल्ममेकर्स को हार माननी पड़ी. इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन से अनुमति लेकर उन्होंने उस फिल्म के सीन (Meena Kumari Last Scene) को वही पर पूरा किया. उसके बाद उन्होंने अपनी बहन के गोद में सर रखा और कहा कि ‘बाजी अब मैंने अपना सब काम पूरा कर लिया है अब मैx मरने के लिए तैयार हूं .’ कुछ दिनों बाद हम सबकी चहेती मीना कुमारी (meena kumari) अपनी जिंदगी की जंग हार गई. ‘दुश्मन’ मूवी में दुल्हन के रोल में दिख रही मीना कुमारी (Meena Kumari) का वह सीन उनके जीवन का आखिरी शॉट बन कर रह गया.
यह भी पढ़ें: – Meena Kumari : ‘मौत मुबारक हो, यहां कभी वापस मत आना …’ जब नरगिस ने मीना कुमारी की मौत पर दी थी बधाई …
Editor