Dipika Kakar : Shoaib से शादी करने के लिए दीपिका कक्कड़ बन गई थीं ‘फैजा’, वायरल हुआ कपल का पुराना वेडिंग कार्ड
Dipika Kakar – Shoaib Ibrahim Wedding Card: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं. दीपिका (Dipika Kakkar Pregnancy) भले ही पिछले कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से अलग है, लेकिन हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इनदिनों सोशल मीडिया पर शोएब और दीपिका की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जिसमें साफ नज़र आ रहा है कि दीपिका (Dipika Kakar Wedding Name) ने शादी के लिए इस्लामिक नाम रखा था.

Dipika Kakar जल्द बनने वाली हैं मां
दरअसल, ‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को एंजॉय कर रही हैं. जिसे लेकर लगातार सुर्खियों में भी छाई हुई हैं. दीपिका और शोएब जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने जा रहे हैं. टीवी का ये खूबसूरत कपल शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इन खुशियों के बीच सोशल मीडिया पर उनकी शादी के कार्ड (Dipika Viral Wedding Card) की एक फोटो खूब वायरल हो रही है.

Dipika Kakar ने शादी के लिए रखा था मुस्लिम नाम
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने साल 2018 में मुस्लिम रीति-रिवाज़ से निकाह किया था. इस शादी के बाद से मीडिया में लगातार खबरें आईं कि दीपिका ने शोएब से शादी करने के लिए इस्लाम कबूला है. इस बीच सोशल मीडिया पर शोएब और दीपिका की शादी का कार्ड सामने आया है. शादी के इस कार्ड में दीपिका कक्कड़ का नाम बदलकर फैजा लिखा हुआ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
Dipika Kakar के ‘फैजा’ नाम के पीछे की ये है सच्चाई
हालांकि दोनों की शादी को अब 5 साल पूरे हो गए हैं. शादी के दौरान ही जब एक्ट्रेस के इस्लाम कबूलने की खबरें सामने आई थीं तो उस वक्त दीपिका के स्पोक्स पर्सन का बयान भी सामने आया था. दीपिका (Dipika Kakar) की ओर से उनके प्रवक्ता ने ये बात साफ बताई थी कि दीपिका कक्कड़ ने अपना धर्म परिवर्तित नहीं किया है. उन्होंने बताया था कि दीपिका ने सिर्फ शादी के कार्ड के लिए अपना नाम ‘फैजा’ (Faiza) रखा है. स्पोक्स पर्सन ने बताया था कि दीपिका अपने नाम के आगे आगे इब्राहिम जोड़ेंगी.
यह भी पढ़ें: – Amitabh Bachchan Rajesh Khanna: जब अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर राजेश खन्ना ने उड़ाया था काफी मजाक और कह दी थी ऐसी बात ….
Editor