Jawan Trailer Review: धांसू डायलॉग्स, एक्शन, रोमांस, ड्रामा… फुल ऑन एटरटेनमेंट हैं शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर, VIDEO
Jawan Trailer Review In Hindi, Watch Here: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. जवान के ट्रेलर (Jawan Trailer) में शाहरुख संग नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के लुक और किरदार का भी खुलासा हो गया है. जवान (Jawan Movie) का ट्रेलर एक्शन, इमोशन्स, ड्रामा और रोमांस संग थ्रिलर से भरपूर है. जवान के ट्रेलर को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म फुल पैसा वसूल होने वाली है…
Jawan Trailer Review Hindi (जवान रिव्यू)
जी हां, शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान का धमाकेदार ट्रेलर दस्तर दे चुका है. 2 मिनट 46 सेकेंड का ‘जवान’ का ये ट्रेलर वीडियो आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. लेकिन जरा सोचिए जब ट्रेलर इतना बवाली है तो फिल्म पूरी फिल्म तो बॉ़क्स ऑफिस पर कितना गर्दा उड़ा सकती है. खैर, ये तो बाद की बात है. फिलहाल हम आपको ‘जवान’ के ट्रेलर के बारे में ही बता देते हैं.

जवान ट्रेलर स्टोरी (Jawan Story)
जवान ट्रेलर की शुरुआत होती है शाहरुख खान के दमदार डायलॉग के साथ. इसके साथ ही स्टोरी आगे बढ़ते हुए आती है, मुंबई में हुए ट्रेन हाइजैक पर. इस हाइजैक ने पूरी मीडिया से लेकर प्रशासन और आम जनता तक की नींद उड़ा कर रख दी. फिर सामने आता है शाहरुख खान का बाल्ड लुक वाला किरदार. इस मैट्रो के साथ हजारों यात्रियों को हाइजैक करने वाला हाईजैकर और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान ही हैं. शाहरुख इस लुक में काफी खतरनाक नजर आ ऱहे हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद ट्रेलर में सुनील ग्रोवर की भी झलक देखने को मिल रही है. इसके बाद ट्रेलर में एक के बाद एक शाहरुख के गर्ल गैंग की एंट्री होती है जिनमें सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, प्रियमणि समेत नयनतारा और दीपिका पादुकोण धांसू लुक के साख नजर आती हैं. जवान के ट्रेलर में जहां एक ओर शाहरुख खान और नयनतारा का रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
वहीं दूसरी ओर साड़ी पहने देसी लुक में कबड्डी खेलती दीपिका पादुकोण एक बार फिर अटेंशन चुराने में कामयाब रही हैं. इस सीन में शाहरुख और दीपिका की कैमिस्ट्री दर्शकों को तालियां बटोरने के लिए काफी है.
Vijay Sethupathi की धांसू एंट्री
ट्रेलर वीडियो में करीब डेढ मिनट बाद एंट्री होती है साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की. वो कहावत तो सभी ने सुनी ही होगी देर आए, लेकिन दुरुस्त है. ये कहावत फिल्म जवान में विजय सेतुपति पर एकदम फिट बैठती है. जवान में विजय सेतुपति की धमाकेदार एंट्री उनके फैन्स के इंतजार के धमाकेदार फल है. जवान में विजय सेतुपति विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. विलेन भी ऐसा जो दर्शकों पर अपने किरदार की छाप छोड़ उन्हें तलियां बजाने पर मजबूर कर दे.
जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान 6 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर ये कहें कि एक्शन, इमोशन्स, ड्रामा और रोमांस संग धांसू डायलॉग्स का जबरदस्त तड़का एक साथ आपको शाहरुख खान की ‘जवान’ में देखने को मिलेगा. एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर का बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ाने जल्द आ रही है.
यह भी पढ़ें:- Raksha Bandhan Special: Lata Mangeshkar अपने भाई Dilip Kumar से थीं बेहद नाराज,13 साल तक नहीं बांधी राखी…
Editor