Bollywood

Maidaan Movie Review: दिल जीत लेगी Ajay Devgn की बायोपिक फिल्म ‘मैदान’ की कहानी, पढ़े हिन्दी रिव्यू…

Maidaan Movie Review in Hindi: अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ आज यानी 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘मैदान’ भारतीय फुटबॉल के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक पर बनाई गई है. सैयद अब्दुल रहीम इंडिया को फुटबॉल में एक नई पहचान दिलाए थें. अगर आप भी अजय देवगन की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ देखने का प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ लिजिए…

Maidaan

Movie Review: ‘मैदान’ (Maidaan)

स्टार-कास्ट: अजय देवगन (Ajay Devgn), प्रियामणि (Priyamani), कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh), बोमन ईरानी (Boman Irani), गजराज राव (Gajraj Rao), रूद्रनील घोष (Rudranil Ghosh), जॉनी लीवर (Johnny Lever) आदि

लेखक: सिद्धांत मागो (Sidhant Mago) आकाश चावला (Akash Chawla), सैविन क्वाड्रास (Saiwyn Quadras)

निर्देशक: अमित रवींद्रनाथ शर्मा (Amit Ravindernath Sharma)

निर्माता: बोनी कपूर (Boney Kapoor), अरुनव जॉय सेनगुप्ता (Arunava Joy Sengupta) और आकाश चावला (Akash Chawla)

रिलीज डेट: 10 अप्रैल, 2024

रेटिंग: 3/5

देश: भारत

भाषा: हिंदी (Hindi)

बजट: 100

किसी ने सच ही कहा है अगर आप कुछ करने का ठान लो तो वो नामुमकिन काम भी मुमकिन में बदल जाता है. अगर दिल में उस काम की करने का जजवा हो तो उम्मीद और आशा किसी भी इंसान को हारने नहीं देती बल्कि आपको आपके सपने की ओर लेकर जाती है. आपका जजवा और जुनून कोई भी असफलताओं को बड़ी सफलता में बदल देती है. ऐसा ही कुछ है बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट-अवेटेड ‘मैदान’ में की स्टोरी, इस फिल्म का पहला हाफ ज्यादा आपको खास पंसद नहीं आएगा लेकिन फिर भी आपको ये फिल्म देख लेनी चाहिए. बता दें, ये फिल्म पुरे 3 घंटे की है, फिल्म का पहला हाफ भले ही आपको पंसद न आए, लेकिन इसका फिल्म का सेकेंड हाफ आपको सीट से न हिलने पर मजबूर कर देगा, सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक पर बनी अजय देवगन की ये फिल्म आपको बहुत कुछ सिखा जाएगा. पढ़ लिजिए ‘मैदान’ की हिन्दी रिव्यू…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म Maidaan की स्टोरी

अजय देवगन, प्रियामणि और गजराज राव की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ साल 1952 से 1962 के बीच इंडियन फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की लाइफ की स्टोरी पर आधारित है. भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम ने अपनी पुरी लाइफ फुटबॉल को देए थें, इनकी वजह से भारतीय फुटबॉल टीम इंडिया को ब्राजील ऑफ एशिया का खिताब से नवाजा गया था.

बता दें भारतीय फुटबॉल टीम इंडियन ने एशियन गेम्स में जीता हासिल किया था. सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक पर बनी फिल्म ‘मैदान’ की पुरी स्टोरी को जाने के आप थिएटर्स में जाकर इस फिल्म का अंनाद उठाए और देखिए की कैसे उन्होंने कैंसर और फुटबॉल फेडरेशन की राजनीति से लड़कर भारतीय फुटबॉल टीम इंडिया के लिए कामयाबी की नई कहानी लिख गए थें, ये फिल्म अपको बहुत कुछ सिखाने वाली है.

‘मैदान’ स्टार-कास्ट एक्टिंग, डायरेक्शन, म्यूजिक

फिल्म ‘मैदान’ में स्टार-कास्ट की एक्टिंग की बात की जाए तो पूरी फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) छाए हुए हैं, हर फिल्मों की तरह इस फैंस मैं भी अजय देवगन की एक्टिंग कमाल की है. एक फिर अजय देवगन फैंस को अपना दिवाना बनाने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल के इमोशन्स और उनकी किरदार को बड़े पर्दे जिते नजर आने वाले हैं.

इनके अलावा इस फिल्म को एक एक कलाकार की एक्टिंग शानदार है. खेल पत्रकार के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता गजराज राव की एक्टिंग बेहद ही शानदार हैं. वहीं अजय देवगन की वाइफ के किरदार नजर प्रियामणि की एक्टिंग भी बेहद ही शानदार है. बता दें, ये फिल्म अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है,

वहीं इस फिल्म में मशहूर सिंगर एआर रहमान (AR Rehman) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) का म्यूजिक भी शानदार हैं. कुल मिलाकर दर्शकों को इस फिल्म ची स्टोरी को जाननी बहुत जरूरी है, और उन्हें इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में जरूर जानी चाहिए.

यह भी पढ़े:-Bade Miyan Chote Miyan Review: Akshay- Tiger का जबरदस्त एक्शन, बॉक्स ऑफिस पर होगी धमाकेदार एंट्री, पढ़े हिन्दी रिव्यू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *