Bollywood

Madhubala :जब मधुबाला के खूूबसूरत चेहरे पर टिकी रह गई थीं Shammi Kapoor की निगाहें, भूल गए थे सारे डायलॉग्स और …

Madhubala Shammi Kapoor Untold Story : मधुबाला (Madhubala) का नाम हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. उनकी कमी आज भी इंडस्ट्री को महसूस होती है. मधुबाला (Actress Madhubala) की खूबसूरती पर न सिर्फ आम लोग बल्कि कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स भी फिदा थे. मधुबाला की खूबसूरत आंखें ही उनके जज्बातों को बताने के लिए काफी थीं. मधुबाला की खूबसूरती के दीवानें अभिनेता शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) भी थे. इतना ही नहीं आज हम शम्मी कपूर (Shammi Kapoor love) से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जब मधुबाला (Madhubala Untold Story) को पहली बार देखकर शम्मी कपूर फिल्म के डायलॉग तक भूल गए थे.

Madhubala
Madhubala

Madhubala को देखते ही डायलॉग भूल गए थे Shammi Kapoor

दरअसल, शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Movies) ने अपनी बायोग्राफी में मधुबाला से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि मधुबाला (Madhubala Movies) से उनकी पहली मुलाकात ‘रेल का डिब्बा’ के सेट पर हुई थी. शम्मी कपूर ने लिखा है कि किस तरह से मधुबाला का सामने देखकर उनकी नजरें खूबसूरत चेहरे से हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं. इतना ही नहीं कहा यह भी जाता है कि मधुबाला को देख शम्मी कपूर अपने डायलॉग्स भी भूल गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhubala Fan Page (@queenmadhubala)

Madhubala की वजह से शम्मी कपूर ने शुरू किया बियर पीना !

हालांकि बाद में शम्मी कपूर को डायलॉग याद करवाने में खुद मधुबाला ने उनकी मदद की थी. इसके अलावा शम्मी कपूर और मधुबाला को लेकर एक किस्सा और मशहूर है. कहा जाता है कि शम्मी कपूर ने मधुबाला की वजह से ही बियर पीना भी शुरू किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन दिनों शम्मी कपूर काफी दुबले-पतले हुआ करते थे. शम्मी ने मधुबाला संग स्क्रीन पर जंचने के लिए ही ऐसा करना शुरू किया था. उन्हें लगता था कि बियर पीने से वो मोटे हो जाएंगे.

Madhubala को चांद में देखा करते थे शम्मी कपूर

कहा जाता है कि शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Songs) जब भी डांस की प्रैक्टिस करते थे तो वो चांद को देखकर ही करते थे. इसके पीछे की वजह भी मधुबाला (Madhubala) ही थीं. दरअसल, एक इंटरव्यू में खुद शम्मी कपूर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि वो चांद में हमेशा मधुबाला के खूबसूरत चेहरे को देखते थे. इसके बाद ही डांस प्रैक्टिस करते थे.

यह भी पढ़ें:-  Amitabh Bachchan : जब अमिताभ बच्चन की इस गलती की वजह से Vinod Khanna हो गए थे बुरी तरह घायल, लगे थे 16 टांके और ….

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *