Bollywood

Junior Mehmood Death: नहीं रहे जूनियर महमूद, फिल्म इंडस्ट्रीज की आंखे हुई नम..

Junior Mehmood: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद ही दुख भरी खबर सामने आई है. दरअसल, हिन्दी सिनेमा के जाने-माने एक्टर रहे जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. जूनियर महमूद अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाए हैं. बता दें, पेट के कैंसर के जंग से जूझ रहे थें जूनियर महमूद, 67 साल की उम्र में रात 2 बजे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के निधन से सभी आंखे नम हुई है.

Junior Mehmood
Junior Mehmood

जूनियर महमूद (Junior Mehmood) आखिरकार जिंदगी से लड़ रहे जंग को हार चुके हैं. कैंसर से जूझ रहे एक्टर जूनियर महमूद ऐस दुनिया को अलविदा कर दिए हैं. बता दें, जूनियर महमूद अपने करियर में अपने एक्टिंग और कॉमेडी से सभी के दिलों पर राज करते थें. वो अपने दौर के एक जाना-माना नाम थें. जूनियर महमूद ने अपनी जिंदगी के आखिरी दौर में पुराने दोस्तों, दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मुलाकात की इच्छा जाहिर किए थें. जूनियर महमूद की बिमारी को सुनकर उनकी अखरी दौर में मुलाकात करने के लिए एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) एक्टर सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) सनी देओल (Sunny Deol) जॉनी लीवर (Johnny Lever) जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे थें. बता दें, जूनियर महमूद से मुलाकात के वक्त जितेंद्र भावुक हो गए थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

घर पर ही चल रहा था Junior Mehmood का इलाज

साल 1956 में 15 नवम्बर को जन्में जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत किए थें. उन्होंने अपने करियर में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर जितेंद्र (Jeetendra) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) राज कपूर (Raj Kapoor) जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम करते नजर हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने फिल्मों इंडस्ट्री में अपना नाम और पहचान दोनों बनाए हैं. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जूनियर महमूद के बेटे हुस्नेन सैय्यद (Hasnain Sayyed) ने बताया की एक्टर जूनियर महमूद कैंसर के चौथे स्टेज पर थें. उनके पेट के कैंसर है इसके बारे में हमें 18 दिन पहले ही पता चला था. जब जूनियर महमूद को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया तो, हॉस्पिटल के डीन ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान इस स्तर पर कीमोथेरेपी बहुत ही दर्दनाक होगी, हॉस्पिटल से सुझाव दिया गया की, इसे बेहतर होगा की जिंदगी के आखिरी दौर में उन्हें अपने घर पर अपने परिवार के साथ रहें.

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं Junior Mehmood

जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने साल 1971 में बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार जितेंद्र के साथ फिल्म कारवां (Caravan) में काम कर चुके हैं. बता दें, इस फिल्म में जूनियर महमूद ने जितेंद्र के छोटे भाई के किरदार में नजर आए थें. उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में लगभग 200 से अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग और कॉमेडि के जलवा दिखाए हैं. जूनियर महमूद ने साल 1968 में फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ (Brahmachari) साल 1970 में, ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Joker) साल 1977 में ‘परवरिश’ (Parvarish) साल 1995 में ‘आज़मायिश’ (Aazmayish) साल 1989 में ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ (Jaisi Karni Waisi Bharnii) साल 1985 में ‘करिश्मा कुदरत का’ (Karishma Kudrat Kaa) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किए हैं.

यह भी पढ़े:Fighter Teaser: Hrithik Roshan-Deepika Padukone ‘फाइटर’ टीजर रिलीज से पहले, लीक हुआ ये वीडियो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *