Kota Factory Season 3 Teaser Out: कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का धमाकेदार टीजर आउट, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम…
Kota Factory Season 3 Teaser Release: जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की मोस्ट-अवेटेड वेब-सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 (Kota Factory Season 3) की धमाकेदार टीजर मेकर्स ने आज यानी 29 फरवरी 2024 को रिलीज कर दिया है. कोटा फैक्ट्री नेटफ्लिक्स (Netflix) टॉप वेब-सीरीज में एक है. ये वेब-सीरीज छात्रों की लाइफ और संघर्षों की स्टोरी बयां करता है. देखिए टीजर वीडियो…
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की मच-अवेटेड वेब-सीरीज कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) और कोटा फैक्ट्री सीजन 2 (Kota Factory Season 2) को दर्शकों ने बेहद पंसद किए हैं. जिसके बाद फैंस काफी समय से सीजन3 का इंतजार कर रहे थें. वहीं अब फैंस का इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि मेकर्स ने अब जितेंद्र कुमार की अपकमिंग वेब-सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का धांसू टीजर आज जारी कर दिया है. (Watch Video)
Kota Factory Season 3 टीजर आउट
इस वेब-सीरीज ने रातों-रात जितेंद्र कुमार को एक फेम स्टार बना दिया था. जीतू भईया के इस वेब-सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों की ओर से अपार प्यार मिला था. वहीं आज सीजन 3 का टीजर आउट हो गया है. इस 45 सेकेंड टीजर वीडियो की शुरुआत होती है. रास्ते पर खड़े हजारों छात्रों के बीच से, इस वीडियो में स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई और पेपर को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
TVF – NETFLIX JOIN HANDS: ‘KOTA FACTORY’ NEW SEASON TO PREMIERE SOON… Get ready to dive into the world of dreams, aspirations and challenges with the latest season of the much-loved show #KotaFactory: #KotaFactory3.
The #TVF show will exclusively premiere on @NetflixIndia very… pic.twitter.com/FEtos3Nh76
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2024
इस बाद एक्टर की झलक सामने आती है, और बैकग्राउंड से साउंड आती है “ड्रीम बस देखे जाते हैं. एम अचीव़ किया जाता है. जीत की तैयारी नहीं, तैयारी ही जीत है भाई.” इसके साथ टीजर की शुरुआत होती है जिसमें जितेंद्र सर अपने बच्चे को पढ़ते नर आए रहे हैं. ये वेब-सीरीज IIT के स्टूडेंट्स की लाइफ को बयां करती है.
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 स्टार-कास्ट
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में जितेंद्र कुमार(Jitendra Kumar) के साथ मयूर मोरे (Mayur More) रंजन राज (Ranjan Raj), अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं. बता दें, जितेंद्र कुमार की मच-अवेटेड वेब-सीरीज कोटा फैक्ट्री भारत की सबसे पहली ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज है. ये वेब-सीरीज IIT स्टूडेंट्स और कोटा के इर्द-गिर्द घूमती नजर है. ये वेब-सीरीज नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़े:-Aamrapali dubey Reel Video: निरहुआ के संग आम्रपाली ने शेयर की रील, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…