Sridevi Birth Anniversary: Google ने खास अंदाज में एक्ट्रेस को किया याद, खूबसूरती देख नहीं हटेगी निगाहें…
Sridevi Birth Anniversary Special: बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार श्रीदेवी (Sridevi) की आज बर्थ एनिवर्सरी (Sridevi 60th Birth Anniversary) है. भले ही वो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन उनकी एक्टिंग को कोई नही भूल सकता है. अभिनेत्री श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा अपनी सुपरहिट फ़िल्मों, बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त डांस से लोगों के दिलों पर राज करती रहेंगी.

श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. वो अपने किरदार को इस तरह से निभाती थीं. जैसे वह किरदार उन्ही के लिए ही बना हो. आज भी दर्शक उनके और उनकी फिल्मों के दीवाने हैं. श्रीदेवी के बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) पर गूगल (Google) ने खास अंदाज में उनको याद किया है.
Google ने बनाई Sridevi की Doodle पर तस्वीर..

Sridevi का जन्म 13 अगस्त 1963 को मद्रास में हुआ था. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल ने श्रीदेवी को अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है. गूगल ने आज अपना डूडल (Doodle) श्रीदेवी को समर्पित किया है. ये प्यारी सी तस्वीर गूगल के सर्च इंजन पर दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस डांसिंग पोज में दिखाई दे रही है. साथ ही इस तस्वीर को गौर से देखे तो उस पूरे तस्वीर में सिनेमा की खास पेंटिंग दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में श्रीदेवी अपनी सुपरहिट फिल्म ‘नागिन’ की पोज में दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
आखिरी समय फिल्म भी रहीं सुपरहिट
श्रीदेवी बॉलीवुड के उन स्टार्स में आती थी. जिनसे कभी भी निर्देशक या दर्शक फ्लॉप फिल्मों की उम्मीद नहीं करते थे. मिस्टर इंडिया, (Mr. India) लम्हे (Lamhe) चालबाज, (ChaalBaaz) जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों से लेकर उन्होंने ऐसी कई सुपर हिट फिल्मे दी थी. श्रीदेवी ने अपने जिंदगी के आखिरी सफर में भी ऐसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्में इंग्लिश विंग्लिश (English vinglish) मॉम (Mom) सुपरहिट साबित हुई थीं. उनकी एक्टिंग और उनकी फिल्मों को आज भी लोग वहीं प्यार और सम्मान करते हैं. साल 2018 में श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 24 फरवरी के दिन दुबई में उनकी मौत हो गई थी. इस खबर ने सबको हैरान कर दिया था.
